Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2.0 Worldwide Box Office Collection: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म ने 3 दिन में कमाए 290 Cr

2.0 Worldwide Box Office Collection: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म ने 3 दिन में कमाए 290 Cr

शंकर की 2.0 वर्ल्डवाइड बहुत अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म तीन दिन में 300 करोड़ रूपये के पास पहुंच गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 02, 2018 20:51 IST
 2.0 Worldwide Box Office Collection:
Image Source : INSTAGRAM 2.0 Worldwide Box Office Collection:

शंकर की 2.0 वर्ल्डवाइड बहुत अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म तीन दिन में 300 करोड़ रूपये के पास पहुंच गई है। फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और ऐमी जैक्सन लीड रोल में हैं। रिलीज के दिन 100 करोड़ रूपये कमाने वाली फिल्म अब 300 करोड़ रूपये के नजदीक पहुंच गई है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने यह जानकारी दी।

2.0 ने वर्ल्डवाइड अभी तक 290 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है, जिसमें से 85 करोड़ रूपये इंटरनेशनल मार्किट से आए हैं। फिल्म ने यूएस में 3 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। उत्तर अमेरिकी बाज़ार में ऐसा करने वाली यह पहली तमिल फिल्म बन गई है।

हिंदी वर्जन का कलेक्शन

2.0 के रिव्यू काफी अच्छे हैं। फिल्म में वीएफएक्स काफी शानदार हैं जो फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखते हैं। फिल्म 2.0 14 भाषओं में रिलीज हुई है।

माना जा रहा है कि यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। अभी वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की संभावना है। इससे पहले आमिर खान की रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने भी ओपनिंग डे में 50 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं रजनीकांत रोबोट चिट्टी के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो, मां और निक के साथ खूब किया डांस

Best Dress & Worst Dress: दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में दिखा फिल्मी सितारों का ड्रेसिंग सेंस

प्रियंका की मेहंदी में परिणीति ने इमोशनल होकर शेयर किया एक पोस्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement