25 जून 1983 हर क्रिकेट फैन को याद रहता है। इस ऐतिहासिक दिन भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। 1983 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले चैम्पियन अब कपिल शर्मा(Kapil sharma) के शो में नजर आने वाले हैं। यह टीम शो में कई राज खोलने वाली है। सोनी टीवी ने द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें 83 में वर्ल्ड कप दिलाने वाली पूरी टीम कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाली है।
प्रोमो की शुरूआत होती है, कहते हैं बीता वक्त वापस नहीं आता, आएगा 1983 का वो दिन। जो नहीं थे 83 में, आज ताली बजा सकते हैं इंडिया के एक-एक शॉट पर। देखिये 1983 के वर्ल्ड चैंपियन के साथ द कपिल शर्मा शो।
शो में कपिल शर्मा एक-एक करके सभी क्रिकेटर्स को बुलाते हैं। शो में कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ दीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, रोजर बिन्नी, कीर्ति आजाद, मदन लाल, सैयद किरमानी, बलविंदर संधू, यशपाल शर्मा और सुनील वालसो नजर आने वाले हैं। वहीं सुनील गावस्कर शो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इस एपिसोड में हरभजन सिंह जज बनेंगे।
शो में कपिल देव की इंग्लिश के बारे में कई बातें बताए गई हैं। टीम के बाकि लोगों ने बताया उस समय कपिल देव की इंग्लिश अच्छी नहीं थी मगर जब भी पूरी टीम एक साथ होती थी तो वह इंग्लिश में ही बात करते थे। जिसके बाद टीम के लोग पूछते थे कैप्टन कहना क्या चाहते थे। कपिल देव उस समय क्या कहना चाहते थे यह आजतक किसी को समझ नहीं आया है।
इस बात पर कपिल देव ने कहा- भगवान का शुक्र है किसी को मेरी बात बातें समझ नहीं आई वरना हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाते।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
अमिताभ बच्चन ने बेची अपनी 3.5 करोड़ की कार, विधु विनोद चोपड़ा ने की थी गिफ्ट