Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिग बॉस के घर में है भूत? प्रतियोगियों को पिलाई जाती है शराब? बिग बॉस से जुड़ी ये 15 बातें नहीं जानते होंगे आप

बिग बॉस के घर में है भूत? प्रतियोगियों को पिलाई जाती है शराब? बिग बॉस से जुड़ी ये 15 बातें नहीं जानते होंगे आप

बिग बॉस के घर में दिन के वक्त सोना मना है। लेकिन प्रतियोगी ऐसी जगह जाकर सो जाते हैं जहां कैमरा नहीं पहुंचता है, जैसे टेबल के नीचे या सोफे के पीछे।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : December 16, 2017 14:42 IST
BIGG BOSS UNKNOWN FACT
BIGG BOSS UNKNOWN FACT

नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन किसी न किसी बात की वजह से चर्चा में रहता है। इस वक्त बिग बॉस का 11वां सीजन चल रहा है, और हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस तो आप 11 साल से देख रहे हैं लेकिन क्या बिग बॉस से जुड़े इन फैक्ट्स के बारे में जानते हैं आप।

सबसे ज्यादा उम्र के विनर

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

विंदु दारा सिंह बिग बॉस के ऐसे प्रतियोगी हैं जो सबसे ज्यादा उम्र में बिग बॉस के विनर बने हैं। जब उन्होंने बिग बॉस का खिताब जीता उस वक्त उनकी उम्र 41 साल थी।

सबसे कम उम्र के विनर

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

गौतम गुलाटी बिग बॉस के ऐसे विनर हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था। गौतम बिग बॉस की ट्रॉफी लेते वक्त 27 साल के थे।

बिग बॉस के घर में हुई शादी

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

बिग बॉस के घर में दो बार रियल शादी हो चुकी है। सबसे पहले बिग बॉस सीजन 4 में सारा खान और अली मर्चेंट की शादी हुई थी। उसके बाद बिग बॉस सीजन 10 में बिग बॉस की प्रतियोगी मोना लीसा की उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी हुई थी। ये बात अलग है कि बिग बॉस खत्म होने के दो महीने बाद ही सारा खान और अली मर्चेंट अलग हो गए थे।

कई बार बिग बॉस के घर से निकाले जाने के लिए हुईं नॉमिनेट

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

तनिषा मुखर्जी बिग बॉस की ऐसी प्रतियोगी हैं जो सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुई हैं। वो बात अलग है कि तनिषा बिग बॉस के फाइनल राउंड तक पहुंची थीं।

निकाले जाने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलें

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

बिग बॉस के इतिहास में पूजा मिश्रा एक ऐसा नाम है जिन्हें सबसे ज्यादा एविक्शन के लिए वोट मिले हैं। उन्हें 35 वोट मिले थे।

एक बार भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट नहीं हुए

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस के एकलौते ऐसे सदस्य रहे हैं जो एक बार भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट नहीं हुए।

बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे छोटा सीजन

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

बिग बॉस 3 सबसे छोटा चलने वाला बिग बॉस का सीजन रहा है। यह सिर्फ 84 दिनों तक चला है।

वाइल्ड कार्ड एंट्री कभी नहीं बनी विनर

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

बिग बॉस के घर में हर साल वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जाती है, लेकिन बिग बॉस के इतिहास में अब तक कोई भी वाइल्ड कार्ड एंट्री विनर नहीं बना है। एजाज खान एकलौते ऐसे वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी थे जो फिनाले तक पहुंचे थे।

पहली इंटरनेशनल कंटेस्टेंट

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

जेड गुडी पहली ऐसी प्रतियोगी थी जो भारत की नहीं थीं।

इस प्रतियोगी ने लिए थे सबसे ज्यादा पैसे

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

कहा जाता है कि पामेला एंडरसन Bigg Boss की सबसे महंगी प्रतियोगी रही हैं।  बिग बॉस के घर में रहने के लिए पामेला ने 3 दिन के 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।

दिन में सोना है मना

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

बिग बॉस के घर में दिन के वक्त सोना मना है। लेकिन प्रतियोगी ऐसी जगह जाकर सो जाते हैं जहां कैमरा नहीं पहुंचता है, जैसे टेबल के नीचे या सोफे के पीछे।

बिग बॉस के घर में मिलती है शराब

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

वैसे तो बिग बॉस के घर में शराब पीना मना है। लेकिन कुछ सेलिब्रिटी ऐसे होते हैं जिन्हें शराब की लत होती है, ऐसे लोगों के लिए भी इंतजाम किया जाता है उन्हें जूस के डिब्बे में ड्रिंक दी जाती है।

बिग बॉस के घर में भूत

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

BIGG BOSS UNKNOWN FACT

वैसे तो ज्यादातर लोग भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखते हैं, लेकिन बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके एजाज खान ने दावा किया था कि बिग बॉस के घर में भूत है। जो कई बार प्रतियोगियों को परेशान करते हैं।

साफ-सफाई के लिए होते हैं सफाईकर्मी

अगर आपको लगता है बिग बॉस के घर की सारी साफ-सफाई प्रतियोगी खुद करते हैं तो आप गलत हैं, बिग बॉस में साफ-सफाई करने के लिए सफाईकर्मी लगे हुए हैं। जब साफ-सफाई की जाती है उस वक्त रूम के दरवाजे मैग्नेटिक डोर से बंद कर दिए जाते हैं।

ऊपरवाला सब देखता है, लेकिन आप नहीं

'बिग बॉस' के घर में कई सारे कैमरे लगे होते हैं अगर आप सोचते हैं कि वहां जो कुछ हो रहा है सब आपको दिखता है तो आप गलत हैं, क्योंकि आप उतना ही देख पाते हैं जितना चैनल वाले चाहते हैं। वूट और एमटीवी एक्सट्रा के अलावा भी बहुत कुछ होता है जिसे चैनल नहीं दिखाता है। कई बार प्रतियोगी बहुत ज्यादा इंटीमेट हो जाते हैं या एक दूसरे के लिए बहुत ज्यादा गाली गलौच का इस्तेमाल करते हैं चैनल वो सब आपको नहीं दिखाता है। कई बार तो प्रतियोगी सलमान के खिलाफ भी काफी कुछ बोल जाते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement