Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रौशन की फिल्म 'सुपर 30' के स्टूडेंट्स के रोल के लिए हुए 15 हजार से ज्यादा ऑडिशन

ऋतिक रौशन की फिल्म 'सुपर 30' के स्टूडेंट्स के रोल के लिए हुए 15 हजार से ज्यादा ऑडिशन

ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म 'सुपर 30' उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है। इसमें वह एक शिक्षक की भूमिका निभाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 10, 2017 9:16 IST
hrithik roshan super 30
hrithik roshan super 30

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द फिल्म 'सुपर 30' में अभिनय करते दिखेंगे। इस फिल्म में ऋतिक बिहार में सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद सर की भूमिका निभाएंगे। टीचर के रूप में तो ऋतिक रौशन तय हो गए हैं, लेकिन स्टूडेंट्स की खोज अभी भी जारी है। उनके छात्रों की भूमिका निभाने के लिए अब तक 15,000 से अधिक ऑडिशन हो चुके हैं। हाल ही में आई खबर के अनुसार, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा उन कलाकारों की तलाश में हैं, जो फिल्म में ऋतिक के छात्रों की भूमिका निभा सकें। इसमें ये छात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे।

फिल्म निर्माता विकास बहल और कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने संभावित कलाकारों की सूची को 15,000 से 78 तक सीमित कर दी है। मुकेश ने कहा, "हम 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों को लेना चाहते हैं और 15,000 से अधिक ऑडिशन ले चुके हैं। बिहार, वाराणसी, भोपाल, मुंबई और दिल्ली के संभावित कलाकारों को चुनने के कुछ महीने पहले ही इसकी शुरुआत की थी।" उन्होंने कहा, "हम 78 बच्चों के साथ कार्यशालाएं आयोजित कर रहे हैं।"

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सुपर 30' विकास बहल द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म अगले साल 23 नवंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement