Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘102 Not Out’ Box Office Collection: अमिताभ और ऋषि की फिल्म ने किया धमाल, पहले ही दिन किया इतना कारोबार

‘102 Not Out’ Box Office Collection: अमिताभ और ऋषि की फिल्म ने किया धमाल, पहले ही दिन किया इतना कारोबार

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के अभिनय से सजी फिल्म '102 नॉट आउट' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी। वहीं यह उम्मीदों पर खरी उतरती हुई भी दिखाई दे रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 05, 2018 14:40 IST
102 Not Out
102 Not Out

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के अभिनय से सजी फिल्म '102 नॉट आउट' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी। वहीं यह उम्मीदों पर खरी उतरती हुई भी दिखाई दे रही है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूर सराहना हासिल हो रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत कुछ धीमी रही है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।

तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.52 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह की फिल्म को प्रतिक्रिया हासिल हो रही है उससे शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह फिल्म 6.5 करोड़ रुपए के बजट में ही बनी है।

गौरतलब है कि उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 102 वर्षीय पिता और उसके 75 साल के बेटे की इर्द गिर्द ही घूमती रहती है। फिल्म में बिग को पिता की भूमिका में देखा गया है, जो जिंदगी के हर पल को जिंदादिली के साथ जीते हैं। जबकि उनके बेटे का किरदार निभा रहे ऋषि कपूर अपने बुढ़ावे को स्वीकार कर एक बोरिंग सी लाइफ जी रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement