Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की tubelight advance booking bookmyshow ऐसे करें बुक

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की tubelight advance booking bookmyshow ऐसे करें बुक

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट कल सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। अगर आपको फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना है तो आपको अभी से फिल्म की टिकट बुक करनी होगी।

Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 22, 2017 18:28 IST
SALMAN KHAN TUBELIGHT
Image Source : PTI SALMAN KHAN TUBELIGHT

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट कल सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। अगर आपको फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना है तो आपको अभी से फिल्म की टिकट बुक करनी होगी। वरना सिनेमाघरों की खिड़की पर हाउसफुल का बोर्ड देखकर आपको बिना फिल्म देखे भी वापस लौटना पड़ सकता है। जब ट्यूबलाइट के बच्चे को पत्रकार ने समझा चाइनीज, माटिन ने कर दिया लाजवाब

​आजकल कई सारी वेबसाइट्स ऑनलाइन मूवी टिकट उपलब्ध कराती हैं। इन वेबसाइट्स के जरिए आप अपने शहर के पसंदीदा सिनेमाघरों का टिकट आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें आपको न सिर्फ शो टाइम दिखाए जाते हैं, बल्कि आप किस रो की कौन सी सीट बुक कर रहे हैं ये भी आप आसानी से देख पाएंगे। सलमान ने ट्यूबलाइट के लिए शाहरुख को ऐसे किया था कॉन्टैक्ट

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की tubelight advance booking bookmyshow ऐसे करें बुक

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे ज्यादा जिस वेबसाइट का प्रयोग होता है वो है ‘बुक माय शो’। बुक माय शो की वेबसाइट पर जाकर आप ‘ट्यूबलाइट’ की टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको https://in.bookmyshow.com/movies/tubelight/ET00044152 पर विजिट करना होगा। बुक माय शो के जरिए आप अपने शहर के पसंदीदा सिनेमाघर का टिकट आसानी से पा सकते हैं। ट्यूबलाइट की हीरोइन जू जू के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप

SALMAN KHAN TUBELIGHT

Image Source : PTI
SALMAN KHAN TUBELIGHT

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए पेटीएम का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। पेटीएम से टिकट बुक करने का फायदा यह होता है कि आपको कैशबैक भी मिलता है। ट्यूबलाइट की टिकट बुक करते वक्त MOVIE50 या MOVIE150 का कूपन इस्तेमाल करके 150 रुपये तक कैशबैक भी पा सकते हैं। पेटीएम से टिकट बुक करने के लिए आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं। अगर आप पहली बार पेटीएम से टिकट बुक करेंगे तो आपको 100 परसेंट तक कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़िएगा। ये रहा वेबसाइट का लिंक...

https://paytm.com/movies/hyderabad/tubelight-m/O9EEXT?fromdate=2017-06-23

आगे भी पढ़ें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement