नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट कल सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। अगर आपको फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना है तो आपको अभी से फिल्म की टिकट बुक करनी होगी। वरना सिनेमाघरों की खिड़की पर हाउसफुल का बोर्ड देखकर आपको बिना फिल्म देखे भी वापस लौटना पड़ सकता है। जब ट्यूबलाइट के बच्चे को पत्रकार ने समझा चाइनीज, माटिन ने कर दिया लाजवाब
आजकल कई सारी वेबसाइट्स ऑनलाइन मूवी टिकट उपलब्ध कराती हैं। इन वेबसाइट्स के जरिए आप अपने शहर के पसंदीदा सिनेमाघरों का टिकट आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें आपको न सिर्फ शो टाइम दिखाए जाते हैं, बल्कि आप किस रो की कौन सी सीट बुक कर रहे हैं ये भी आप आसानी से देख पाएंगे। सलमान ने ट्यूबलाइट के लिए शाहरुख को ऐसे किया था कॉन्टैक्ट
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की tubelight advance booking bookmyshow ऐसे करें बुक
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे ज्यादा जिस वेबसाइट का प्रयोग होता है वो है ‘बुक माय शो’। बुक माय शो की वेबसाइट पर जाकर आप ‘ट्यूबलाइट’ की टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको https://in.bookmyshow.com/movies/tubelight/ET00044152 पर विजिट करना होगा। बुक माय शो के जरिए आप अपने शहर के पसंदीदा सिनेमाघर का टिकट आसानी से पा सकते हैं। ट्यूबलाइट की हीरोइन जू जू के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए पेटीएम का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। पेटीएम से टिकट बुक करने का फायदा यह होता है कि आपको कैशबैक भी मिलता है। ट्यूबलाइट की टिकट बुक करते वक्त MOVIE50 या MOVIE150 का कूपन इस्तेमाल करके 150 रुपये तक कैशबैक भी पा सकते हैं। पेटीएम से टिकट बुक करने के लिए आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं। अगर आप पहली बार पेटीएम से टिकट बुक करेंगे तो आपको 100 परसेंट तक कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़िएगा। ये रहा वेबसाइट का लिंक...
https://paytm.com/movies/hyderabad/tubelight-m/O9EEXT?fromdate=2017-06-23
आगे भी पढ़ें