Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 10 बार जब हॉलीवुड ने हमारी बॉलीवुड फिल्मों को किया कॉपी!

10 बार जब हॉलीवुड ने हमारी बॉलीवुड फिल्मों को किया कॉपी!

हॉलीवुड फिल्में से तो बॉलीवुड ने कई बार कॉपी किया है लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन फिल्मों ने हमारी बॉलीवुड फिल्मों को कॉपी किया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : June 03, 2019 8:09 IST
10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies
10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

मुंबई: किसी भी फिल्म के लिए क्रिएटिविटी बहुत जरूरी है और जरूरी है नयापन। लेकिन आजकल क्या हो रहा है? पुराने गाने रीमेक हो रहे हैं, पुरानी फिल्में रीमेक हो रही हैं। कभी किसी फिल्म से प्रेरणा ली जाती है तो कभी पूरी की पूरी फिल्म बिना राइट लिए ही रीमेक कर ली जाती है। विदेशी फिल्मों से भी बॉलीवुड कॉपी करता है तो कभी भारत में ही बनी बंगाली, तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों का रीमेक बना डालता है। चाहे वो 'सैराट' से बनी 'धड़क' हो या फिर सलमान, अक्षय की 'वॉन्टेड' और 'राउडी राठौड़' जैसी फिल्में। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' को ही ले लीजिए, यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी 'ओड टू माय फादर' से इन्सपायर है। लेकिन सिर्फ ऐसा नहीं है कि हम ही हॉलीवुड को कॉपी कर रहे हैं, या उनसे इन्स्पायर होकर फिल्में बना रहे हैं। हॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरणा लेकर अपनी फिल्में बनाते हैं और अवॉर्ड भी जीतते हैं। चौंक गए ना, लेकिन यह सच है। हमारी फिल्में भी हॉलीवुड में कॉपी हुई हैं। आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जस्ट गो विद इट- मैंने प्यार क्यों किया?

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

पिछले दिनों मैं फिल्म देख रही थी 'जस्ट गो विद इट', फिल्म देखते-देखते मुझे एहसास हुआ कि यह फिल्म तो अपने सलमान खान, कटरीना कैफ और सुष्मिता सेन की 'मैंने प्यार क्यों किया?' जैसी लग रही है, इसके बाद मुझे पता चला कि उस जैसी नहीं बल्कि यह फिल्म तो बिल्कुल वही है। जैसा हमेशा होता आया है मैंने सोचा कि इसी फिल्म से इंस्पायर होकर बॉलीवुड फिल्म ''मैंने प्यार क्यों किया'' बनी होगी। इसके बाद मैंने खोजबीन की तो पता चला कि बॉलीवुड फिल्म ''मैंने प्यार क्यों किया'' पहले आई थी जबकि बाद में ''जस्ट गो विद इट'' आई है। हालांकि जब इसकी डिटेल्स में मैं गई तो पता चला दोनों ही फिल्में साल 1969 में आई हॉलीवुड फिल्म ''कैक्टस फ्लॉवर'' से इंस्पायर है। पुरानी वाली फिल्म का फ्लेवर अलग जरूर है लेकिन काफी हद तक दोनों फिल्में उससे इन्स्पायर है।

जब वी मेट- लीप ईयर

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

हॉलीवुड फिल्म ''लीप ईयर'' के निर्माताओं ने यह बात कभी मानी नहीं कि उनकी यह फिल्म आइकॉनिक मूवी ''जब वी मेट'' से इन्सपायर है। लेकिन फिल्म काफी हद तक एक जैसी ही है। दोनों फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो घर से भागकर बॉयफ्रेंड से शादी करने जाती है। रास्ते में बहुत सी प्रॉब्लम्स आती हैं। एक दुखी और शांत आदमी उसकी मदद करता है। दोनों ही फिल्मों में लड़का-लड़की एक होटल में रहने और रूम शेयर करने को लेकर लड़ते हैं और बाद में दोनों में प्यार हो जाता है। दोनों फिर मिलते हैं,  बिछड़ते हैं और फिर मिलते हैं। दोनों फिल्मों में एक ही अंतर मुझे समझ में आया है और वो ये कि एक फिल्म पंजाबी बैकग्राउंड में फिल्माई गई है तो दूसरी फिल्म आइरिश कल्चर को दर्शा रही है।

किल बिल- अभय

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

अगर आपने भी क्वेंटिन टारनटिनो की 'किल बिल' देखी है, और अगर उसे देखते वक्त ये सोचा है कि इस फिल्म का फेमस एनीमेशन सीक्वेंस कमल हासन की तमिल/तेलुगु फिल्म, अलवधान (हिंदी में अभय) से मिलता-जुलता था तो आप सही थे। फिल्म के निर्देशक टारनटिनो ने अनुराग कश्यप के साथ अपनी निजी बातचीत में यह बात मानी है कि ''किल बिल'' का वो एनीमेशन सीक्वेंस भारतीय तेलुगू फिल्म से प्रेरित था। 

डिवोर्स इनविटेशन-आह्वानम्

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

निर्देशक एसवी कृष्णा रेड्डी ने हॉलीवुड में कदम रखा और इंग्लिश रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'डिवोर्स इनविटेशन' बनाई। यह उनकी अपनी तेलुगू फिल्म 'आह्वानम्' की रीमेक थी। यह फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करता है लेकिन बाद में किसी और लड़की के प्यार में पड़ जाता है। दोनों ने एक दूसरे से वादा किया था कि जो भी तलाक मांगेगा उसे डिवोर्स सेरेमनी करनी होगी जिसमें वो सभी लोग शामिल होंगे जो शादी में शामिल हुए थे और फिर तलाक का कारण भी सबको बताना होगा। 

फियर-डर

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

शाहरुख खान की कल्ट क्लासिक बन चुकी फिल्म 'डर' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक एरा है। यह फिल्म 90s के लोगों को नॉस्टैल्जिया फील कराता है। इस फिल्म के बाद हॉलीवुड में 'फियर' नाम की फिल्म बनी। कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म 'डर' से इन्सपायर है, फिल्म के कई सीन काफी हद तक सिमिलर हैं। फिअर शाहरुख वाली डर से ही इंस्पायर है इस बात का सबूत हमें वहां मिलता है, जहां उस फिल्म का स्टॉकर भी अपने सीने में लड़की का नाम चाकू से लिखता है, जैसे शाहरुख खान ने किरन लिखा था। हालांकि खुद शाहरुख खान वाली 'डर' भी हॉलीवुड मूवी 'केप फियर' से इंस्पायर है।

हिच- छोटी सी बात

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

सलमान खान और गोविंदा की फिल्म 'पार्टनर' हॉलीवुड की फिल्म 'हिच' से इन्स्पायर है ये ज्यादातर लोग जानते हैं। लेकिन कहानी इतनी नहीं है, 'हिच' खुद एक बॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर है। इंडियन क्लासिक फिल्म 'छोटी सी बात' जिसमें आमोल पालेकर एक लड़की से प्यार करता है और उसे पाने के लिए लव गुरु से हेल्प लेता है, जो पैसे लेकर ये काम करता है। काफी हद तक तीनों फिल्में एक जैसी ही हैं।

अ कॉमन मैन- अ वेन्सडे

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

कॉमनमैन साल 2013 में रिलीज हुई है जिसे श्रीलंका के फिल्ममेकर चंद्रन रतनाम ने बनाई थी। यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म अ वेन्सडे की ऑफिशियल रीमेक थी। 'अ कॉमन मैन' को कई सारे अवॉर्ड मिले। इस फिल्म को मैड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला। फिल्म को न्यूयॉर्क फिल्म फेस्विल में इंटरनेशनल टेलीविजन और फिल्म अवॉर्ड फीचर फिल्म कैटेगरी में ब्रोन्ज मेडल भी मिला। 

पर्ल हार्बर- संगम

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

'संगम' राजकपूर, वैजयंती माला और राजेंद्र कुमार की मशहूर लव ट्रायंगल फिल्म है। सुंदर, गोपाल बचपन के दोस्त हैं साथ पले-बढ़े और प्यार भी दोनों के एक ही लड़की से हो जाता है। गोपाल अपना प्यार अपने दोस्त के लिए कुर्बान करने को तैयार हो जाता है लेकिन लौटते वक्त सुंदर की फ्लाइट का एक्सीडेंट हो जाता है और वो डेड डिक्लेयर कर दिया जाता है। राधा और गोपाल एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं लेकिन सुंदर लौट आता है तो एक बार फिर गोपाल खुद को मारकर अपने प्यार की कुर्बानी दे देता है। 'पर्ल हार्बर' में भी यही कहानी है बस बैकग्राउंड में वार का सीन होता है, इस फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स एयरफोर्स में होते हैं।

डिलिवरी मैन- विक्की डोनर

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

10 Times Hollywood Copied From Our Indian Movies

आयुष्मान खुराना के फैन्स ये जानकर बहुत खुश होंगे कि उनके हीरो की फिल्म 'विक्की डोनर' के प्लॉट ने हॉलीवुड फिल्म 'डिलिवरी मैन' को इन्सपायर किया। दोनों ही फिल्म के हीरो पैसों के लिए स्पर्म डोनेट करते हैं, जिसकी वजह से वो तकरीबन 100 बच्चों के पिता बन जाते हैं। दोनों फिल्म का प्लॉट काफी हद तक सिमिलर है।

बॉलीवुड पर तो कई बार स्टोरी चोरी करने का आरोप लगता है, अब आपके पास ये नाम हैं, अगली बार कोई कहे बॉलीवुड पर ये इल्जाम लगाए तो उन्हें ये नाम गिना दीजिएगा। सिर्फ इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में फिल्ममेकर्स कई बार अलग-अलग फिल्मों से प्रेरणा लेकर फिल्म बनाते हैं या रीमेक करते हैं।

इसे भी पढ़ें-

Best Bollywood Instagrammer of the Week: देखें कैटरीना कैफ-सोनम कपूर सहित इन सेलेब्स की बेस्ट तस्वीरें

गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल की शूटिंग 2020 में होगी शुरू, आमिर खान करेंगे को-प्रोड्यूस

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीरू देवगन के निधन पर जताया शोक, अजय देवगन की मां को लिखी चिट्ठी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement