Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया नया गाना 'दिल देई के फंसनी', धमाकेदार है डांस

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया नया गाना 'दिल देई के फंसनी', धमाकेदार है डांस

भोजपुरी सिंगर सरस्वती सरगम का नया भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फंसनी' रिलीज हो गया है। बुधवार को रिलीज हुए इस गाने में धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 08, 2025 15:01 IST, Updated : Jan 08, 2025 15:01 IST
Bhojpuri Song
Image Source : INSTAGRAM भोजपुरी गाने

भोजपुरी संगीत की दुनिया की गायिका सरस्वती सरगम अपना नाया गाना लेकर आईं हैं। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले बने इस भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फंसनी' से धमाल मचाया है। इस गाने को बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। जिसे भर भर कर प्यार मिल रहा है। यह भोजपुरी लोकगीत 'दिल देई के फंसनी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में क्यूट अदाकारा स्नेहा बकली अपनी मोहिनी मुस्कान और  दिलकश डांस से सभी को लुभाती दिख रही हैं।

स्नेहा बकली के डांस मूव्स को देखकर उनके फैन्स भी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि लाइब्रेरी में पढ़ रही अपनी सहेलियों के पास तेजी से स्नेहा बकली आती हैं और पानी छीनकर पीने लगती है तो उसकी सहेलियां पूछती हैं कि क्या हुआ? तो वह झिझकते हुए मुस्कुराहट के साथ कहती है कि, 'एगो लईका त पीछा हमर करत रहे, जिव जानते ऊ हमरा पे मरत रहे, ओकरा हंसी प हम तनिये स हंसनी, दादा हो दादा दिल हम देईए के फंसनी।'

गाने के रिस्पॉन्स से खुश हैं इसके कलाकार

इस गाने को लेकर स्नेहा बकली कहती हैं कि 'ये गाना मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा है, क्योंकि इस गाने कॉन्सेप्ट काफी अलग है। इसमें काम करके मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहा। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने को प्यार देने वाले सभी ऑडियंस व फैंस को दिल से धन्यवाद, हमेशा ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखें। हमने कोशिश की है कि ये गाना सभी को पसंद आए। हमें उम्मीद है कि लोग हमारी कला को सराहेंगे और हमें आर्शीवाद के तौर पर प्यार लुटाएंगे।' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'दिल देई के फंसनी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी की है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। इस गाने ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही 8 घंटे में 10 हजार से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement