Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. संगीत निर्माता बना एक्टर, बॉलीवुड-हॉलीवुड में मचाई धूम, कास्टिंग डायरेक्टर से बनाई पहचान

संगीत निर्माता बना एक्टर, बॉलीवुड-हॉलीवुड में मचाई धूम, कास्टिंग डायरेक्टर से बनाई पहचान

बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके उमेश कौशिक ने एक्टर बनाने के पहले कास्टिंग डायरेक्टर बन अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वह अपने शानदार गानों की वजह से चर्चा में हैं।

Edited By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 05, 2025 1:20 IST, Updated : Jan 05, 2025 1:20 IST
Actor
Image Source : INSTAGRAM संगीत से बनाई पहचान

कई नए चेहरे अपने सपने लेकर मुंबई सपनों को नगरी आते हैं, जिनमें से कुछ को शानदार सफलता मिलती है तो कुछ के हाथ निराशा लगती है। वहीं जब बात हो छोटे शहरों के एक्टर और एक्ट्रेस की तो उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करना और अपने सपने को सच होता देखना किसी खजाने के मिलने से कम नहीं है। आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं। उन्होंने चकाचौंध से भरी इस दुनिया में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर एंट्री की थी, लेकिन उन्हें पहली बार मशहूर डायरेक्टर संदीप मालिक ने अपनी फिल्म में कास्ट किया और उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हम बात कर रहे हैं म्यूजिक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर उमेश कौशिक की।

एक्टर ने बॉलीवुड-हॉलीवुड में दिखाया दमखम

रूहानी इश्क से कैमियो रोल निभाने वाले उमेश ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में की है। इतना ही नहीं वह अपने हरियाणवी और हिंदी गानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है। 2021 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले उमेश बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्म 'बैटमैन बियॉन्ड: ईयर वन' (2024), '14' (2024), 'टच' (2022), 'ह्यूमन हिबाची: द बिगिनिंग' (2023) के लिए भी जाने जाते हैं। उमेश ने फिल्म 'धोखा' में बतौर लीड कम किया है। वहीं 'अनफ़िल्टर्ड' इंटरव्यू में एक अभिनेता के रूप में काम किया है जो वेब सीरीज है।

हॉलीवुड स्टार्स संग मचाई धूम

'बैटमैन बियॉन्ड: ईयर वन', 'क्रस्टे', 'वी ऑल डाई अलोन', 'ह्यूमन हिबाची: द बिगिनिंग', 'पैरासोशल' इन हॉलीवुड फिल्मों के लिया भी कम किया है। इतना ही नहीं उमेश कौशिक ने हॉलीवुड स्टार रयान पॉटर, ईवा सेजा और रैंडी डेविसन संग कई फिल्में की हैं। उन्होंने कई सॉन्ग्स भी प्रोड्यूस किए हैं, जिसमें 'काली काली रात', 'देसी जाट का छोरा' और 'याद' शामिल है, जिन्हें यूट्यूब पर मिलियन व्यूज मिले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement