भोजपुरी सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। फिल्मी जगत के जाने-माने अभिनेता और निर्माता सुदीप पांडे का बुधवार को निधन हो गया है। सुदीप पांडे के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। इस खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और अभिनेता के फैंस का भी दिल टूट गया है। सुदीप पांडे का नाम भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने और सफल अभिनेताओं में शामिल रहा है, जिन्होंने आज यानी 15 जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
सुदीप पांडे के निधन की खबर से फैंस हैरान
सुदीप पांडे ने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस को हताश और निराश कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई भोजपुरी सितारों ने सुदीप पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
सुदीप पांडे के निधन की जानकारी सामने आने के बाद उनके कई फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यकीनन तौर पर भोजपुरी अभिनेता के निधन पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को उस वक्त हार्ट अटैक आया, जब वह अपनी आने वाली फिल्म 'पारो पटना' की शूटिंग कर रहे थे।
कई भोजपुरी फिल्मों में किया काम
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सुदीप ने कुछ समय तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया। लेकिन, एक्टर बनने के लिए उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख कर लिया और 'भोजपुरिया भैया' से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने धरती का बेटा, जीना सिर्फ तेरे लिए, भोजपुरिया दरोगा, सौतन, हमार ललकार, नथुनिया पे गोली मारे और हमार संगी बजरंगबली जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह बिहार टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे हैं।