Highlights
- 30 मार्च बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रमेश किशन का निधन हुआ
- उनके बड़े भाई 52 साल के थे
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के भाई रमेश किशन का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 30 मार्च बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हुआ। उनके बड़े भाई 52 साल के थे।राजनीतिक गलियारे से लेकर हर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी गंभीर बीमारी का इलाज दिल्ली के एम्स में ही चल रहा था।
अभिनेता रवि किशन ने खुद ट्वीट कर अपने भाई के निधन की जानकारी दी।
रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा 'दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में निधन हो गया है। बहुत कोशिश की पर बड़े भाई को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटि कोटि नमन। ओम शांति।'
रवि किशन के भाई रमेश मुख्य रूप से जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है उनका शव दिल्ली से वाराणसी लाया जाएगा, जहां पर गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।