2024 जा चुका है और नया साल दस्तक दे चुका है। नए साल के साथ-साथ बहुत कुछ नया होने वाला है। इन दिनों एक नई हसीना के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। ये हसीना जल्दी ही 'लट्टू की बिजली' के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने वाली हैं। पिछले साल कई लो बजट फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। मुंज्या सहित कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन पर मेकर्स ने पैसा तो कम लगाया लेकिन कमाई खूब की। अब एक ऐसी ही एक और नई फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक देगी, जिसका नाम है 'बिजली का लट्टू'। इस फिल्म में बंगाली बाला मुनमुन चक्रवर्ती भी अपनी कातिल अदाओं से फैंस पर जादू चलाने को तैयार हैं।
बिजली का लट्टू में नजर आएंगी मुनमुन चक्रवर्ती
कोलकाता में जन्मीं और मायानगरी मुंबई में पली-बढ़ी अभिनेत्री मुनमुन चक्रवर्ती जल्दी ही 'बिजली का लट्टू' से बॉलीवुड में धमाकेदार दस्तक को तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें राजेश राय लीड रोल में दिखाई देंगे। ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक धीरू यादव एवम् निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। इस फिल्म और ऋतु महेशवरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
आइटम सॉन्ग में चलाएंगी अदाओं का जादू
इस फिल्म में मुनमुन का एक आइटम सॉन्ग है, जिसके जरिए वह दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। जी हां, बिजली का लट्टू में मुनमुन चक्रवर्ती एक आइटम सॉन्ग में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर एक्ट्रेस और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अभिनेत्री ने इससे पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी फैंस संग शेयर की थी। इंडस्ट्री में इसके अलावा भी मुनमुम कई अन्य वेब सीरीज, फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में अपनी कातिल अदाओं से फैंस को घायल करती नजर आएंगी।