नई दिल्लीः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने जा रहे हैं। उनकी और निर्माता रौशन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रंग दे बसंती' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस पोस्टर में खेसारी लाल यादव का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। खेसारी लाल यादव फर्स्ट लुक में पंडित की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनके माथे का तेज बेहद आकर्षक है।
फिल्म में होगा जबरदस्त एक्शन
इस फिल्म के पोस्टर में हम देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव भगवा धोती और कुर्ती पहने हुए हैं और माथे का त्रिपुंड उनपर खूब जंच रहा है। लेकिन वह एक शांत पुजारी नहीं हैं बल्कि उन्होंने मंदिर का घंटा अपने हाथ में खींचकर पकड़ा हुआ है, जैसे वह किसी पर इसे मारने जा रहे हैं। जो यह प्रदर्शित करता है कि फिल्म एक्शन से भी भरपूर होने वाली है।
फिल्म की कहानी होगी इसकी यूएसपी
एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म "रंग दे बसंती" के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं, जिन्होंने कहा कि इस फिल्म की यूएसपी इसकी बेजोड़ कहानी है जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित करेगी और उन्हें खूब पसंद आएगी। फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी हम जल्द ही अनाउंस करेंगे। यह फिल्म बेहद खास है और इसे हमने पूरी भव्यता के साथ बनाया है, तो हम उम्मीद करेंगे कि दर्शकों का भी प्यार खूब मिले। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव इंट्रोड्यूस हो रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है यह जब फिल्म रिलीज होगी तब दर्शकों को भी महसूस होगा।
खूबसूरत है फिल्म का संगीत
वहीं खेसारी लाल यादव ने फिल्म "रंग दे बसंती" को लेकर फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह की तारीफ की है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक है। निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि हमने इस फिल्म को कड़ी मेहनत से बनाई है। हमने इस फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में शूटिंग की है। फिल्म के लोकेशन कहानी के अनुसार हैं, जो फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाने वाली है। फिल्म के गीत संगीत भी लाजवाब हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा।
दमदार है पूरी टीम
आपको बता दें कि फिल्म "रंग दे बसंती" में खेसारी लाल यादव के साथ राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव अरविंद तिवारी राकेश निराला दो कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।
इन्हें भी पढ़ेंः रितेश पांडेय और शिल्पी राज ने 'ओढनिया फिरी में' से उड़ाया गर्दा, वीडियो हो रहा वायरल
शिल्पा शेट्टी के अक्षरा सिंह आई हैं 'यूपी बिहार लूटने', VIDEO देख हर ठुमके पर मचलेगा दिल