लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बीते 4 जून को घोषित किए गए। इस बार के नतीजे कई मायनों में चौंकाने वाले रहे। इस बार भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में कुछ 15
फिल्मी सितारे थे, जिनमें से 11 को जीत हासिल हुई, वहीं कुछ के हाथ हार लगी। कंगना रनौत, हेमा मालिनी, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे सितारों ने भारी मतों के अंतर से इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और पावर स्टार पवन सिंह को इस लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में हारने वालों में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में थे। निरहुआ की हार पर उनके फैंस काफी हैरान और निराश हैं। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी निरहुआ की हार पर रिएक्शन आया है।
खेसारी लाल यादव ने निरहुआ की हार पर लगाए ठहाके
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का निरहुआ की हार पर रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खेसारी लाल यादव का वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह निरहुआ को लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर उनका मजाक बनाते और खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। खेसारी अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पटना गए थे, जहां एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने निरहुआ की हार पर प्रतिक्रिया दी। खेसारी का कहना है कि वह निरहुआ के चुनाव प्रचार में नहीं गए, इसलिए निरहुआ ये चुनाव हार गए।
निरहुआ की हार पर खेसारी लाल का रिएक्शन
लोकसभा चुनाव के नतीजे पिछले दिनों ही जारी किए गए थे, जिनमें निरहुआ जीत हासिल नहीं कर पाए। निरहुआ की हार के बाद खेसारी लाल यादव से सवाल किया गया तो, खेसारी हंसते हुए जवाब देते नजर आए। उन्होंने इस दौरान निरहुआ का जमकर मजाक बनाया। खेसारी अपने फिल्म प्रमोशन के चलते पटना में थे, तभी उनसे एयरपोर्ट पर निरहुआ की हार को लेकर सवाल किया गया था।
जहां प्रचार नहीं, वहां जीत नहीं
खेसारी लाल यादव से जब चुनाव नतीजों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'मुझे कहां फंसा रहे हो?' इसके बाद वह कहते हैं- 'मैंने जहां-जहां प्रचार किया, वहां से तीन लोग जीते हैं। एक चंपारण में, एक हमारी मीसा बहन (लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती) और एक कोलकाता में।' इसके बाद उन्होंने निरहुआ को चुनाव में मिली हार पर कहा- 'उनके प्रचार में मैं नहीं गया था, इसलिए हार गए।' ये कहते ही खेसारी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और कहते हैं, छोड़िए चुनाव की बात कहां कर रहे हैं आप। बता दें कि खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के लिए भी चुनाव प्रचार किया था, लेकिन पावर स्टार हार गए।