Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. Elon Musk ने हिंदी में ट्वीट करके लिखा 'लॉलीपॉप लागेलू'! भोजपुर स्टार पवन सिंह भी खा गए गच्चा

Elon Musk ने हिंदी में ट्वीट करके लिखा 'लॉलीपॉप लागेलू'! भोजपुर स्टार पवन सिंह भी खा गए गच्चा

Elon Musk Account: ट्विटर की दुनिया में शनिवार की सुबह भारतीय यूजर्स के लिए खास रही। क्योंकि एलन मस्क के ऑफिशियल अकॉउंट से हिंदी और भोजपुरी की फेमस लाइनें शेयर की जा रही थी। लेकिन मामला तो कुछ और ही निकला...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 05, 2022 18:13 IST, Updated : Nov 05, 2022 18:13 IST
भोजपुर स्टार पवन सिंह
Image Source : TWITTER भोजपुर स्टार पवन सिंह खा गए गच्चा

Elon Musk Account: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क यहां पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच शनिवार की सुबह भारत के लोगों के लिए खास रही, बात यह थी कि एलन मस्क के वेरिफाइड अकाउंट से हिंदी में कुछ मजेदार ट्वीट्स किए गए थे। जिसमें पहले शाहरुख खान का हिट डायलॉग तो थोड़ी देर बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह का गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' लिखकर शेयर किया गया। लोगों को कुछ समझ तो नहीं आया लेकिन मजा सभी को आ रहा था। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इस मामले में धोखा खा गए और खुशी के मारे फूले नहीं समाए लेकिन आपको बता दें कि ट्वीट्स से जुड़ा पूरा मामला कुछ और ही है।

लोगों ने लिए खूब मजे 

शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, "बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?" वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में "कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू" लिखा है। मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख हजारों ट्विटर यूजर्स हैरान हो गए। लेकिन शाम होते होते इस पहेली को सुलझा लिया गया और इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया। 

Elon Musk tweeted in Hindi

Image Source : TWITTER
Elon Musk tweeted in Hindi

एलन मस्क का नहीं है यह वेरिफाइड अकाउंट

आपको बता दें कि भले ही यह अकाउंट वेरिफाइड हो और एलन मस्क के नाम पर हो लेकिन यूजरनेम देखने सच्चाई सामने आ जाती है कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है, जबकि जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजरनेम @iawoolford है। आपको बता दें कि  यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का था। जो उनके शरारती मूड के कारण अब सस्पेंड हो चुका है।  

Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट Soundarya Sharma की धांसू वेबसीरीज जल्द होगी रिलीज, Country Mafia में दिखेगा अलग अवतार

फेक अकाउंट से गच्चा खा गए पवन सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिना जांच किए खुशी को बयां करते हुए लिखा, 'एलॉन मस्क, ट्वीटर और 8 डॉलर की चर्चा में भोजपुरी की भी एंट्री हो गयी है। शायद ये मेरा गाना इस गरमा-गरम बहस में कुछ ठंडक पहुँचा सके। जय हो @elonmusk।' 

KGF Star Yash ने मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट किया ड्रेडलॉक अवतार, VIDEO देख फैंस बोले- सलाम रॉकी भाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement