Elon Musk Account: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क यहां पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच शनिवार की सुबह भारत के लोगों के लिए खास रही, बात यह थी कि एलन मस्क के वेरिफाइड अकाउंट से हिंदी में कुछ मजेदार ट्वीट्स किए गए थे। जिसमें पहले शाहरुख खान का हिट डायलॉग तो थोड़ी देर बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह का गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' लिखकर शेयर किया गया। लोगों को कुछ समझ तो नहीं आया लेकिन मजा सभी को आ रहा था। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इस मामले में धोखा खा गए और खुशी के मारे फूले नहीं समाए लेकिन आपको बता दें कि ट्वीट्स से जुड़ा पूरा मामला कुछ और ही है।
लोगों ने लिए खूब मजे
शनिवार सुबह एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, "बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?" वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में "कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू" लिखा है। मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख हजारों ट्विटर यूजर्स हैरान हो गए। लेकिन शाम होते होते इस पहेली को सुलझा लिया गया और इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया।
एलन मस्क का नहीं है यह वेरिफाइड अकाउंट
आपको बता दें कि भले ही यह अकाउंट वेरिफाइड हो और एलन मस्क के नाम पर हो लेकिन यूजरनेम देखने सच्चाई सामने आ जाती है कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट नहीं है। मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है, जबकि जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजरनेम @iawoolford है। आपको बता दें कि यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का था। जो उनके शरारती मूड के कारण अब सस्पेंड हो चुका है।
फेक अकाउंट से गच्चा खा गए पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिना जांच किए खुशी को बयां करते हुए लिखा, 'एलॉन मस्क, ट्वीटर और 8 डॉलर की चर्चा में भोजपुरी की भी एंट्री हो गयी है। शायद ये मेरा गाना इस गरमा-गरम बहस में कुछ ठंडक पहुँचा सके। जय हो @elonmusk।'
KGF Star Yash ने मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट किया ड्रेडलॉक अवतार, VIDEO देख फैंस बोले- सलाम रॉकी भाई