Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. आम्रपाली दुबे का नाम सुन निरहुआ ने किया बड़ा खुलासा, अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

आम्रपाली दुबे का नाम सुन निरहुआ ने किया बड़ा खुलासा, अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'आप की अदालत' के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए नजर आए। जहां निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग अपने रिश्ते को लेकर धमाकेदार खुलासा किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 09, 2024 22:45 IST, Updated : Nov 09, 2024 22:45 IST
Dinesh Lal Yadav Nirahua, Aap Ki Adalat, Rajat Sharma
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'।

Aap Ki Adalat: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने पिछले कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता के रूप में एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि एक्टिंग के जरिए भी देशभर में खूब नाम कमाया है। निरहुआ की गिनती आज भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार्स में तो होती ही है, वह पूर्वांचल की राजनीति में एक मंझे हुए नेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के 'आप की अदालत' के कटघरे में निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग अपने रिश्ते के बारे में सनसनी खुलासा किया।

क्या है निरहुआ और आम्रपाली दुबे के रिश्ते का सच

'आप की अदालत' में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने रजत शर्मा से कहा, 'आप कानून बना दीजिए कि शादीशुदा और दो बच्चों वाला आदमी भी शादी कर सकता है, मैं इसके लिए तैयार हूं।' साथ ही इस दौरान सह-कलाकार आम्रपाली दुबे के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया। अपनी सह-कलाकार आम्रपाली दुबे, जिनके साथ उन्होंने 35 फिल्में की हैं। उनके साथ व्यक्तिगत संबंधों के बारे में पूछे जाने पर निरहुआ ने कहा, 'हमारे प्रशंसकों ने ये सारे चक्कर बनाए है। इसके पहले दूसरी एक्ट्रेस संग अफेयर की चर्चा रही है। जब मैं पाखी जी (पाखी हेगड़े) के साथ काम किया करता था। तब लोग उनके साथ मेरा नाम जोड़ दिया करते थे।'

आम्रपाली भौजी जिंदाबाद के लगे नारे

दिनेश लाल यादव ने खुलासा करते हुए बताया, 'मैंने बहुत सारी फिल्मों में आम्रपाली जी के साथ काम करना किया, लेकिन उसके बाद जब आजमगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान लोग 'दिनेश लाल यादव जिंदाबाद, आम्रपाली भौजी जिंदाबाद' के नारे लगाते थे तो मैं लोगों से कहता था कि'अरे यार', तुम किसी की जिंदगी क्यों खराब कर रहे हो, मैं शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं। वह इतनी खूबसूरत अदाकारा, अगर वह शादी करेगी तो अपनी पसंद के व्यक्ति को चुनेगी। अब आप उसे 'भौजी' क्यों बना रहे हैं?'

निरहुआ-आम्रपाली दुबे की शादी का सच

रजत शर्मा ने बताया कि वो आम्रपाली ही थीं, जिनसे जब उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने टिप्पणी की थी, 'निरहुआ के साथ अफेयर से बेहतर बात क्या हो सकती है... शादी करने का मतलब पवित्र गंगा में डुबकी लगाना है?'

निरहुआ ने जवाब दिया, 'ऐसा कुछ नहीं वो मुझे क्यों शादी करेंगी... आज हम अदालत में बैठे हैं और हमारी जज (मालिनी अवस्थी) यहां हैं। आप कानून बना दीजिए कि शादीशुदा और दो बच्चों वाला आदमी भी शादी कर सकता है, मैं इसके लिए तैयार हूं।'

जब रजत शर्मा ने कहा कि वह आम्रपाली को साथ लेकर अयोध्या गए थे और राम लला के मंदिर में प्रार्थना की थी।

निरहुआ ने जवाब दिया: 'देखिए, जब हम कोई शो करते हैं या किसी मंदिर में जाते हैं और अगर हमारी नायिका कहती है। मैं तुम्हारे साथ दर्शन के लिए चलूंगी, मैं क्या कहूं कि मैं अकेले ही दर्शन करूंगा और तुम्हें अपने साथ नहीं ले जाऊंगा, इसलिए हम साथ चले गए।'

रजत शर्मा: आप इतने भी मासूम नहीं हैं। जब आप दोनों स्वामी रामभद्राचार्य से मिले तो उन्होंने पूछा था कि क्या यह आपकी बहन है, और आपने उत्तर दिया यह मेरी अर्धांगिनी (पत्नी) है।

निरहुआ ने जवाब दिया: 'मुझे कारण बताने दीजिए। जब हम गए और बाबा के पैर छुए। उन्होंने मुझसे मजाक करते हुए पूछा कि क्या आपकी बहन आपके साथ है। फिर मैंने भी बाबा से मजाक किया और कहा... वह मेरी अर्धांगिनी हैं। वह एक महान गुरु हैं और वह सब कुछ जानते हैं। बाबा ने दावा भी किया है कि उन्होंने भगवान राम को देखा है। आम्रपाली ने 35 फिल्मों में मेरी पत्नी की भूमिका निभाई है, और उन्होंने कभी भी एक भी फिल्म में मेरी बहन की भूमिका नहीं निभाई है। इसीलिए मजाक में बाबा ने पूछा था, क्या वह आपकी बहन है?'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement