भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और खेसारी लाल यादव के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रानी है, जिनका असली नाम सबीहा शेख है। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल हैं। वह अपनी शानदार फिल्मों और गानों के लिए नहीं बल्कि फिटनेस लुक्स को लेकर भी हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में अपने ऑन स्क्रीन रोमांस और डांस के अलावा एक्शन के लिए भी खूब पसंद की जाती हैं। 2003 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी चटर्जी ने बिना किसी सुपरस्टार की मदद के कई हिट मूवी दी हैं।
दबंग स्टाइल से सोशल मीडिया पर हुईं फेमस
रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं जो उनके दम पर हिट हुई है। इसमें उनका दबंग स्टाइल और एक्शन देखने को मिला है। उन्होंने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था और इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर गई थी। ये फिल्म कई हफ्तों तक यूपी, बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में चली थी। रानी चटर्जी ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैंस को अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नए साल के मौके पर उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आईं।
एक्ट्रेस के नाम पर बनीं भोजपुरी फिल्में
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के नाम पर कई फिल्में बन चुकी हैं। इसमें 'रानी नंबर 786', 'रानी चली ससुराल', 'रानी बनल ज्वाला', 'मैं रानी हिम्मत वाली' और 'राउडी रानी' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सब से खास बात तो ये है कि एक्ट्रेस रानी ने एक पंजाबी फिल्म 'आसरा' में अभिनय किया है। वहीं रानी चटर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मायके का टिकट कटा दी पिया' के लिए चर्चा में बनी हुई हैं।