भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey का अयोध्या के एक होटल से लाखों का सामान चोरी हो गया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाने के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें सारा सामान वापस भी मिल गया। आम्रपाली की शिकायत के बाद अयोध्या पुलिस चोरों की तलाश में लग गई और 24 घंटे के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस शानदार काम के बाद आम्रपाली दुबे ने अयोध्या पुलिस और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में Aamrapali Dubey भोजपुरी भाषा में कहती हैं, 'अयोध्या में शूटिंग के दौरान होटल से हमार 17 लाख का गहना और मोबाइल फोन चोरी हो गइल। चोर के पकड़ कर हमार कुल सामान उत्तर प्रदेश की पुलिस 24 घंटा से भी कम समय में वापस करवा देहलस, ओकरा के खातिर हम सबकर बहुत धन्यवाद बोलत हैं।'
यह भी पढ़ें: Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी की जिंदगी में हुई किसी खास की एंट्री! एक्ट्रेस ने अपने केसरिया के लिए किया डांस
वीडियो में आम्रपाली ने बताया कि वह अयोध्या के एक होटल में रूकी थीं, जहां उनके पैसे, मोबाइल, जेवर चोरी हो गए थे, उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा था लेकिन ये काम इतनी जल्दी हो जाएगा ये देखकर वह हैरान हैं। Aamrapali Dubey का सामान चोरी करने वाली बाप और बेटे की जोड़ी अब पुलिस की हिरासत में हैं। Aamrapali Dubey इन दिनों अयोध्या में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए हैं जहां हाल ही में उन्होंने अपनी मां का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। आम्रपाली के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में टीवी सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल के बाद आम्रपाली 'सात फेरे', 'मायका' और 'मेरा नाम करेगी रोशन' में नजर आईं। छोटे पर्दे पर नाम कमाने के बाद आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' में नजर आईं। आज के समय में आम्रपाली दुबे कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और दर्शकों को निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद है।