
भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग के साथ अपने फैशन को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। अपनी एक्टिंग, सॉन्ग से लेकर लुक्स को लेकर लोगों को अपना दीवान बना चुकी अक्षरा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है। पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'काला ओढ़नी' रिलीज होते ही हर तरफ छा गया है। इसी बीच वैलेंटाइन डे के पहले अक्षरा सिंह का भी रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों को ये गाना बहुत पसंद भी आ रहा है। प्यार के इस महीने में अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना 'चांद के तारा' रिलीज होती ही तहलका मचा रहा है।
अक्षरा सिंह के नए गाने ने मचाई धूम
वैलेंटाइन डे से पहले अक्षरा सिंह का खूबसूरत गाना 'चांद के तारा' हारमोनियम रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही वायरल हो गया। इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ करण खन्ना नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। गाने के बोल आशीष तिवारी ने लिखे हैं और इसे संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि वीडियो में कोई भी अश्लील या डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अक्षरा सिंह और कारण खन्ना की रोमांटिक केमिस्ट्री ने उनके डांस को और भी धमाकेदार बना दिया है।
अक्षरा सिंह का चांद के तारा हुआ वायरल
'चांद के तारा' गाना कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। इस गाने के निर्देशक आशीष सत्यार्थी, प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु सिंह, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। वहीं इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ सुगम सिंह ने भी अपनी आवाज दी है। इसके पहले अक्षरा सिंह का हाल ही में 'दहेज में राइफल' गाना रिलीज हुआ था जो एक हफ्ते से छाया हुआ है।