Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. क्या पवन सिंह क्या खेसारी लाल... अजीत बैंसला का 'तुम बदल गए राजा' सुन भूल जाएंगे सब, वायरल हुआ गाना

क्या पवन सिंह क्या खेसारी लाल... अजीत बैंसला का 'तुम बदल गए राजा' सुन भूल जाएंगे सब, वायरल हुआ गाना

यूट्यूब पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल के गाने अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं। जब भी इनका कोई नया गाना रिलीज होता है, फैंस के बीच ऐसा छाता है कि देखते ही देखते भूचाल मचा देता है। इस बीच यूट्यूब पर एक नया गाना छाया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 04, 2024 14:11 IST, Updated : Dec 04, 2024 14:11 IST
new song- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अजीत बैंसला के नए गाने ने मचाई धूम

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह, खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह जैसे कलाकारों के गाने यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं। फैंस के बीच इन भोजपुरी स्टार्स का ऐसा खुमार है कि इनका कोई भी गाना आते ही हर तरफ छा जाता है। पिछले दिनों ही खेसारी लाल यादव का नया गाना 'ए जानू मुबारक हो शादी' रिलीज हुआ, जो हर तरफ छा गया। लेकिन, इन भोजपुरी गानों के बीच एक और गाना है, जो हर तरफ तहलका मचा रहा है। अगर आप भोजपुरी और हरियाणवी गानों से हटकर कुछ फोक म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो ये गाना आपके लिए बेस्ट है।

भोजपुरी नहीं, यूट्यूब पर राजस्थानी गाने का जलवा

हाल ही में अजीत बैंसला का नया गाना 'तुम तो बदल गए राजा' रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। ये एक राजस्थानी फोक सॉन्ग है, जिसका जबरदस्त म्यूजिक लोगों का दिल जीत रहा है। इस गाने के बोल हैं 'तुम तो बदल गए राजा', जिसने राजस्थानी धुनों और गुरजर रसिया को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।  

गाने की खासियत

यह गाना डीजी मावई और पीएस क्वीन की आवाज में है, जिसे गरिमा चौधरी और पम्मी खटाना पर फिल्माया गया है। म्यूजिक का जिम्मा लल्लूराम सैनी ने संभाला है, और इसे जयपुर की शानदार लोकेशन्स पर शूट किया गया है। गाने को डायरेक्ट किया है अजीत बैंसला  ने, जो राजस्थानी संगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जाने जाते हैं।  

छा गया अजीत बैंसला का नया गाना

 
"तुम बदल गये राजा" एक ऐसा गाना है, जो राजस्थानी फोक और गुरजर रसिया के प्रेमियों के दिलों में बस गया है। यह गाना सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति को जीवित रखने का एक बेहतरीन प्रयास है। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना, तो देर मत कीजिए। क्योंकि, इसे सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement