2024 को जाने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। जल्दी ही ये साल जाने वाला है और नए साल यानी 2025 का आगाज होने वाला है। मनोरंजन जगत के लिए 2024 कई मायनों में खास रहा। इस साल कई लो बजट फिल्में रिलीज हुईं, जिन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। मुंज्या से लेकर लापता लेडीज तक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और वाहवाही भी बटोरी। वहीं 2025 में भी कई स्टारकिड तो कई नए चेहरे अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। राजेश राय भी कॉमेडी-ड्रामा 'लट्टू की बिजली' से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
लट्टू की बिजली से धमाल मचाएंगे राजेश
फैंस के बीच उनकी अपकमिंग फिल्म की काफी चर्चा है और इंतजार भी। केशव महेशवरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवम् डायरेक्टर धीरू यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म कि शूटिंग शुरू हो गई है। इन दिनों भोपाल में फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे लेकर राजेश राय काफी उत्साहित हैं। राजेश कि मानें तो लंबे संघर्ष के बाद बतौर हीरो उन्हें ये किरदार मिला है।
कॉमेडी में सस्पेंस और ड्रामा का तड़का
खास बात तो ये है कि इस फिल्म में राजेश को उनके फैंस एक अलग अवतार में देख पायेंगे। लट्टू की बिजली की बात करें तो ये एक सस्पेंस-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें ड्रामा का भी तड़का है। एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद राजेश ने सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, वेब सीरीज हसल में भी नजर आ चुके हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और आने वाले दिनों में बैक तो बैक 4 फिल्मों में नजर आएंगे।
लट्टू की बिजली की कास्ट
फिल्म में राजेश राय के साथ दिग्गज अभिनेता राजीव वर्मा, संजय पांडे, अंबिका वाणी, संदीप यादव, रितु माहेश्वरी, मुनमुन चक्रवर्ती, राजीव अयाची, योगेश तिवारी, द्वारिका दहिया, अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, बंटी शर्मा, अंकित अग्रवाल और शिवम यादव जैसे कलाकार दिखाई देंगे।