काजल राघवानी के ठुमके देख पवन सिंह को याद आया 'पटना के पानी', भोजपुरी गाने पर लहराए पावर स्टार, देखा?
भोजपुरी | 04 Jan 2025, 8:40 PMभोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने भोजपुरिया फैंस के बीच छाए हुए हैं। यूट्यूब पर उनका एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें काजल राघवानी के साथ ठुमकों पर ठुमके मारते देखा जा सकता है। यूट्यूब पर पावर स्टार का ये गाना छाया हुआ है।