प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इस बार अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं, फिल्म "राउडी रॉकी" इस दिन होगी रिलीज
भोजपुरी | 19 Dec 2022, 4:06 PMप्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली भोजपुरी फिल्म "राउडी रॉकी" का जैसा नाम, वैसी फिल्म भी है। फिल्म ट्रेलर और टीजर की तरह एकदम धांसू है। जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर 28 जून 2022 को रिलीज हो चुका है।