Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. सपना चौधरी अपने नए गाने 'घुंघरू' में लगी बेहद खूबसूत, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज

सपना चौधरी अपने नए गाने 'घुंघरू' में लगी बेहद खूबसूत, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज

सपना गाने में बेहद प्यारी लग रही हैं और अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 21, 2021 22:20 IST
सपना चौधरी, sapna chaudhary
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB सपना चौधरी

मां बनने के बाद सपना चौधरी एक बार फिर से पहले की तरह एक्टिव हो गई हैं और अक्सर नए गाने के साथ दर्शकों के सामने आ जाती हैं। सपना का एक और गाना हाल ही में रिलीज हुआ। इस गाने के बोल हैं घुंघरू। गाना रिलीज होते ही छा गया और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। तभी तो रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही गाने को लाखों व्यूज मिल गए।

इस गाने में आपको सपना चौधरी का अलग देसी अवतार देखने को मिलेगा। सपना गाने में बेहद प्यारी लग रही हैं और अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। गाने को आवाज हरियाणवी सिंगर यूके हरियाणवी ने दी है। गाने के लिरिक्स लिखे हैं आमीन बारूदी ने।

देखिए गाना:

गाना सोमवार को रिलीज हुआ है और दो दिन के अंदर ही गाने को 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगातार व्यूज बढ़ रहे हैं। गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।  इस गाने से पहले सपना का एक और गाना शीशा देखूंगी जरूर रिलीज हुआ था, जिसमें सपना नई दुल्हन के अवतार में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें-

सलमान खान की 'राधे' 13 मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ पे-पर-व्यू स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

पिता के निधन की खबर सुन मुंबई वापस लौटीं हिना खान को पैपराजी ने घेरा, विकास गुप्ता ने बताया - असंवेदनशील

उर्वशी ढोलकिया की फैमिली चाहती हैं उनकी दूसरी शादी, अभिनेत्री ने जाहिर की अपनी मंशा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement