Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. सपना चौधरी ने अपनी कमजोरी का किया खुलासा, कहा- मैं इतनी इमोशनल हूं कि....

सपना चौधरी ने अपनी कमजोरी का किया खुलासा, कहा- मैं इतनी इमोशनल हूं कि....

सपना चौधरी के नए गाने चटक-मटक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में सपना का अंजाद एकदम अनोखा है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक राज खोला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 15, 2021 21:02 IST
SAPNA CHAUDHARY
Image Source : INSTAGRAM/ITSSAPNACHOUDHARY SAPNA CHAUDHARY 

सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर कोरोड़ो फॉलोअर्स हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ सवाल-जवाब के सेशन का आयोजन इंस्टाग्राम पर किया। इस दौरान फैन्स ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे। सपना ने कई सवालों के जवाब भी दिए। इसी बातचीत के बीच में सपना चौधरी ने अपने बारे में एक नई बात बताई। दरअसल, सपना के एक फैन ने उनसे कहा कि वह कुछ भी कर लेती हैं और प्रोफेशनली काम नहीं करती हैं। इसपर सपना ने बहुत अच्छा जवाब दिया। 

राकेश और नीलम का भोजपुरी गाना 'बाजे दा' हुआ हिट, 1 दिन में मिले 2 मिलियन व्यूज

जवाब देते हुए सपना ने कहा, 'काफी लोग मुझे बोलते हैं कि आप प्रोफेशनली काम नहीं करती। कुछ भी कर लेती हो या फिर अपने गानों पर ध्यान नहीं देते हो। मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है। मेरे खयाल से एक गाने से काम छोटा बड़ा नहीं होता। एक गाना करने से कई घर चलते हैं, मेरा भी घर चलता है और मेरे भी टीम के लोग हैं। जहां तक मेरे प्रोफेशनिलज्म की बात है तो आदमी को इतना प्रोफेशनल नहीं होना चाहिए कि दूसरों को इससे दिक्कत हो जाए। कहीं न कहीं मैं इमोशनल इतनी हूं कि कोई प्यार से आकर यह भी बोलेगा कि जान दे दो, तो शायद मैं सामने वाले के लिए जान भी दे दूं। यह मेरा माइनस पॉइंट है। इसलिए सबके लिए अच्छा करने के चक्कर में कुछ गलतियां मैंने पहले भी की। उसके लिए सॉरी। किसी को बुरा लगा हो तो। लेकिन आगे से कोशिश करेंगे की हम प्रोफेशनल काम करें। इसमें अगर किसी को बुरा लगे तो मैं पहले ही सॉरी कहना चाहूंगी।' 

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का न्यू ईयर गाना रिलीज, बार-बार देख रहे लोग

इस चर्चा के दौरान सपना ने अपने आने वाले सॉन्ग के बारे में भी बातया। उन्होंने कहा कि उनका आने वाला गाना दुनिया के सभी बच्चों और उनकी मां को डेडिकेटेड है। सपना ने ये भी कहा कि ये बहुत प्यारा गाना है। बता दें कि सपना के आने वाले गाने का नाम 'लोरी' है। ये गाना 20 जनवरी को रिलीज होगा।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement