Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. IAF पायलट अभिनंदन की भारत वापसी पर पवन सिंह ने बनाया वेलकम सॉन्ग

IAF पायलट अभिनंदन की भारत वापसी पर पवन सिंह ने बनाया वेलकम सॉन्ग

भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक करने और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के भारत लौटने की खुशी में पवन सिंह ने एक गाना बनाया है। गाने में वो भारत और अभिनंदन की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2019 18:42 IST
Pawan Singh
Pawan Singh

भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक करने और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के भारत लौटने की खुशी में पवन सिंह ने एक गाना बनाया है। गाने में वो भारत और अभिनंदन की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं।

सिर्फ पवन सिंह ही नहीं बल्कि दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और अक्षरा सिंह की आवाज़ में भी एक गाना 'बदला पूरा भइल फौज़ी के' रिलीज़ हुआ है। इस गाने में भी भारत द्वारा पुलवामा हमले का बदला लेने की खुशी ज़ाहिर की गई है।

सुनें पवन सिंह का गाना...

सुनें दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और अक्षरा सिंह का गाना...

आपको बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहमम्द के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर दिया था। इसमें करीब 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में हिरासत में ले लिया था। वहां से अभिनंदन के कई वीडियो वायरल हुए। उसी दिन से लोग उनके भारत सकुशल लौटने की कामना कर रहे हैं।

Also Read:

Luka Chuppi Movie Review: खूब हंसाएगी गुड्डू और रश्मि की 'लुका-छुपी'

Sonchiriya movie review: सुशांत सिंह राजपूत-रणवीर शौरी की एक्टिंग ने किया इम्प्रेस, इन बातों में चूकती है फिल्म

#WelcomeBackAbhinandan: शाहरुख खान ने इस अंदाज में किया असली हीरो अभिनंदन का स्वागत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement