Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. मोनालीसा ने चुड़ैल अंदाज में पूरा किया #BottleCapChallenge

मोनालीसा ने चुड़ैल अंदाज में पूरा किया #BottleCapChallenge

मोनालीसा ने अपना बेहद फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 24, 2019 21:11 IST
#BottleCapChallenge
#BottleCapChallenge 

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा से पहचान बनाने  वाली और बिग बॉस से मशहूर हुई एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल नजर में चुड़ैल मोहेना का किरदार प्ले कर रही हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में स्टार प्लस ने 'बॉटल कैप चैलेंज (Bottle Cap Challenge)' लेते हुए मोनालिसा का वीडियो शेयर किया, जिसे बाद में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) अपनी चोटी से ढक्कन खोलती नजर आ रही हैं। मोना ने इस चैलेंज को  'नजर' सीरियल के अपने मोहेना वाले अंदाज में खोला। मोनालिसा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

मोनालिसा (Monalisa) का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा रेट्रो अंदाज में पुराने गाने 'कैसा लगता है' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

मोनालिसा (Monalisa dance Video) ने भोजपुरी फिल्म 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र', 'काफिला' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। मोनालिसा को 'बिग-बॉस 10' (Big Boss 10) से काफी पहचान मिली, बिग बॉस के घर में ही मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant singh Rajpoot) से शादी की थी। इन दिनों वो सीरियल नजर में डायन का रोल प्ले कर रहे हैं और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।

Also Read:

सालों से गायब थी 'दिल मिल गए' सीरियल की ये एक्ट्रेस, फेसबुक पर लिखा- मुझे मारना चाहती है...

पति संग स्पेन में हॉलिडे मना रही है TV की ये फेमस एक्ट्रेस, फोटोज हुईं Viral

Kasautii Zindagii Kay 2: प्रेरणा का नया अवतार देख अनुराग के पैरों से खिसक गई जमीन, आएगा एक और नया ट्विस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement