देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसी के चलते कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, थियेटर, जिम और यहां तक की फिल्मों की शूटिंग भी बंद कर दी गई है। कई बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज भी पोस्टपोन कर दी गई है। बी-टाउन सेलेब्स भी सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ वे खुद मास्क पहने नजर आएं वहीं दूसरी ओर अपने फैंस को भी ख्याल रखने की अपील करते दिखे। इन्हीं सबके बीच सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में रानी चटर्जी काफी मासूमियत भरी अदा में बात करती नजर आईं। जहां वे बता रही हैं कि कैसे वे सबको सलाह देते हुए खुद अपना मास्क भूल गई।
'कोरोना प्यार है' से लेकर 'डेडली कोरोना' तक, खतरनाक वायरस पर टाइटल रजिस्टर कराने की होड़
दरसअल रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे मुंबई एयरपोर्ट पर हैं और वे कोलकाता के लिए रवाना होंगी। वहां का नज़ारा बताते हुए वे वीडियो में कह रही हैं, "पूरा एयरपोर्ट खाली है लेकिन जितने भी लोग यहां दिख रहे है उन सबने मास्क पहना हुआ है और मैं, दो दिन से अपडेट कर रही हूं कि मास्क पहनिये, मास्क पहनिये, सेफ रहे, सेफ रहे और मैं, मैं अपना मास्क घर पर भूल चुकी हूं।"
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है "ये गलती आप लोग ना करें जो मैंने की अनजाने में। #सेफ रहे #सभी को प्यार।" रानी चटर्जी के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और साथ ही वे रानी को अपना प्यार भी देते दिखे।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इस घातक महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है।