Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कोरोना वायरस से हुई संक्रमित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कोरोना वायरस से हुई संक्रमित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

पिछले दिनों बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, अब भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 12, 2021 12:49 IST
आम्रपाली दुबे कोरोना वायरस से हुई संक्रमित amrapali dubey
Image Source : INSTAGRAM- AAMRAPALI DUBEY आम्रपाली दुबे कोरोना वायरस से हुई संक्रमित

मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश और दुनिया के लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, पिछले दिनों बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, अब भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।आम्रपाली ने अपनी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- ''मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थनाओं और दुआओं में रखिएगा।''

बाफ्टा 2021: ऋषि कपूर, इरफान खान, चैडविक बोसमैन को दी गई श्रद्धांजलि 

पोस्ट में आम्रपाली ने लिखा है- ''मैं आप सबको ये बताना चाहती हूं कि मैं आज सुबह कोविड पॉजिटिव पाई गई। मैं और मेरा परिवार सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं और मेडिकल केयर ले रहे हैं। हम सब बिल्कुल ठीक हैं परेशान मत होइए। बस अपनी प्रार्थनाओं में मुझे और मेरे परिवार को रखिएगा।''

हार्दिक पांड्या ने बीच पर बेटे अगस्त्य के साथ बिताया दिन, पत्नी नताशा स्टैंकोविक ने किया प्यारा कमेंट

आम्रपाली दुबे की इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट करके जल्द ठीक होने की दुआ की है, वहीं भोजपुरी स्टार्स यामिनी सिंह, मोनालिसा, यामिनी सिंह, काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और पूनम दुबे समेत कई एक्टर्स ने आम्रपाली दुबे के जल्द ठीक होने की दुआ की है। वहीं एक और वीडियो पोस्ट करके आम्रपाली दुबे ने कहा है कि उन्हें कुछ भी लोगों का मनोरंजन करने से नहीं रोक सकता है।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

Major Teaser : सलमान खान-महेश बाबू करेंगे 'मेजर' का टीजर लांच, शहीद मेजर संदीप को देंगे श्रद्धांजलि

म्यूजिक वीडियो द गुड, द बैड, द प्रीटी में साथ नजर आएंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत

रिया चक्रवर्ती ने किताब पढ़ते हुए शेयर की फोटो, लंबे गैप के बाद सोशल मीडिया पर की वापसी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement