Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. अरविन्द अकेला, नीलम गिरी, शिल्पी का नया भोजपुरी गाना 'बियाह बिना बिगरतारु' हुआ वायरल

अरविन्द अकेला, नीलम गिरी, शिल्पी का नया भोजपुरी गाना 'बियाह बिना बिगरतारु' हुआ वायरल

कल्लू, ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और पॉपुलर गायिका शिल्पी राज की तिकड़ी का धमाल वीडियो सांग 'बियाह बिना बिगरतारु' वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 28, 2021 21:18 IST
biyah bina bigtaru
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB भोजपुरी गाना 'बियाह बिना बिगरतारु' हुआ रिलीज

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने चाहने वालों के मनोरंजन के लिए बहुत ही इंटरटेनिंग वीडियो गाने लेकर आए हैं। कल्लू, ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और पॉपुलर गायिका शिल्पी राज की तिकड़ी का धमाल वीडियो सांग 'बियाह बिना बिगरतारु' वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने में कल्लू और नीलम गिरी की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में कल्लू के मधुर सुर में गायिका शिल्पी राज ने भी सुर मिलाया है। वर्ल्डवाइड रिकार्डस प्रस्तुत इस वीडियो सांग में अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी की जोड़ी बेहद आकर्षक लग रही है। कल्लू का ड्रेस डिजाइन काफी लाजवाब है, जिसमें वे काफी 'अट्रैक्टिव' लग रहे हैं, वहीं नीलम गिरी सुंदर लग रही हैं। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और मनमोहक अदायगी का लाजवाब मिश्रण है।

डांस दीवाने के अगले 4 एपिसोड्स में माधुरी दीक्षित की बजाय दिखेंगे नोरा फतेही और सोनू सूद!

इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है जबकि कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं जबकि संगीत बसाजन मिश्रा ने दिया है। एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement