अनिल कपूर नहीं, ये बॉलीवुड एक्टर थे 'मशाल' के लिए पहली पसंद, एक ना से चमक गई Mr. India की किस्मत
बॉलीवुड | 30 Nov 2024, 6:40 PMमशहूर फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी और नए चेहरों की किस्मत भी चमकाई। उनकी फिल्म 'मशाल' कई सुपरस्टार्स को ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। ऐसे में इस फिल्म से अनिल कपूर रातोंरात चर्चा में आ गए और उनके लिए 1984 की ये मूवी लकी साबित हुई।