Bigg Boss 18: अविनाश के बाद विवियन डीसेना से भिड़ीं चाहत पांडे, इन 2 लोगों पर लटक रही खतरे की तलवार
बॉलीवुड | 24 Oct 2024, 10:48 PMबिग बॉस की कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने बीते रोज अविनाश मिश्रा के साथ जोरदार लड़ाई की थी। अब आज चाहत शो की शुरुआत में ही विवियन डीसेना से भिड़ती नजर आ रही हैं। कंबल पर लगी हल्दी ने दोनों के बीच संग्राम शुरू करा दिया है।