शाहरुख खान के घर होगा डबल सेलिब्रेशन, दीवाली के बाद होगा मेगा जश्न, सजकर तैयार हुआ घर
बॉलीवुड | 30 Oct 2024, 4:16 PMदीवाली से पहले शाहरुख खान का घर सजकर तैयार हो गया है। दीवाली के दो दिल बाद एक्टर के घर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। घर की सजावट का वीडियो भी सामने आ गया है।