मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र, गुलाबी जोड़ा पहन फिर छाईं राधिका मर्चेंट
बॉलीवुड | 08 Nov 2024, 11:11 PMअंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके हर तरफ खूब चर्चे रहे। अब अनंत-राधिका की दिवाली के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। शादी के बाद ये राधिका की ससुराल में पहली दीवाली थी, जिससे उनका लुक अब जाकर सामने आया है।