घर के बाहर सफेद साड़ी में औरतों की भीड़, ईमेल सर्वर भी क्रैश, इस कदर पड़ा था TV शो में हीरो की मौत का असर
टीवी | 15 Nov 2024, 8:23 AM'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आज कल लोगों का पसंदीदा शो है, लेकिन एक दौर था जब लोग टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को पसंद किया करते थे। इसी शो से जुड़ा एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं।