दहशत का का दूसरा नाम है ये क्राइम-थ्रिलर सीरीज, दिमाग में दौड़ा देती है करंट, देखकर भूल जाएंगे 'मिर्जापुर'
ओटीटी | 17 Nov 2024, 4:29 PMक्राइम-थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। मिर्जापुर को वेब सीरीज की दुनिया की बेस्ट क्राइम-थ्रिलर माना जाता है, लेकिन आज हम आपको 'मिर्जापुर' से बेहतर आईएमडीबी रेटिंग वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो खून-खराबे और दहशत से भरी है।