अगरतला: क्या उत्तर पूर्व के राज्य त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी 25 साल पुराने लेफ्ट के शासन को समाप्त करने जा रही है।? वोटिंग से पहले त्रिपुरा में ये ही एक सवाल है जो सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है। 60 विधानसभा वाले त्रिपुरा राज्य में शनिवार यानि आज 8 बजे से 59 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इन 59 सीटों पर 292 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 23 महिलाएं हैं। चारीलाम विधानसभा क्षेम में लेफ्ट उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब की मौत के बाद यहां अब चुनाव 12 मार्च को होने हैं। 6 मार्च को राज्य की मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। बीजेपी इस बार 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने इंडीजीनियश पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के साथ गठबंधन किया है। आईपीएफटी ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बीजेपी की तरफ से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता यहां चुनावी सभा कर चुके हैं। अगर कम्युनिस्ट पार्टी की बात करें तो सीपीआई एम के तरफ से 57 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। तो वहीं सीपीआई, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है। इस राज्य में कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। पार्टी ने सभी 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
जहां एक तरफ राज्य की सारी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। वहीं एग्जिट पोल में मिल-जुले अनुमान सामने आ रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। हालांकि असली तस्वीर परिणाम सामने आने के बाद ही साफ होगी। न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-45 और लेफ्ट फ्रंट को 14-23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं सी वोटर के सर्वे में लेफ्ट को 44.3 प्रतिशत वोट के साथ 26-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे में बीजेपी को 42.8 वोट के साथ 24-32 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं कांग्रेस को 7.2 वोट के साथ 2 सीटें मिलने की बात कही गई है। असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाने के बाद उत्तर पूर्व राज्यों में बीजेपी धीरे धीरे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 60 विधानसभा वाले त्रिपुरा राज्य में 20 सीटें अनुसूचित जाती के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए छोड़ी गई है। वहीं 30 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए रखी गई हैं। त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव की खास बात ये है कि राज्य की सभी सीटों में वीवीपैट ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य की सारी सीटों पर वीवीपैट ईवीएम मशीन इस्तेमाल की गई है। इससे पहले 2013 में हुए विधानसभ चुनाव में सीपीआई-एम राज्य की 60 विधानसभी सीटों में से 49 जीतने में सफल रही थी वहीं एक सीट सीपीआई और 10 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। इस बार मुख्यमंत्री मणिक सरकार के सामने बीजेपी मजबूत चुनौती पेश कर रही है।
LIVE अपडेट्
-त्रिपुरा में बीजेपी ने दोगुने की लीड बना ली है। सीपीएम 22 पर और बीजेपी 37 सीटों पर लीड बना चुकी है।
-त्रिपुरा में बीजेपी ने दोगुने की लीड बना ली है। सीपीएम 19 पर और बीजेपी 40 सीटों पर लीड बना चुकी है।
--त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 21 पर लेफ्ट और 38 पर बीजेपी आगे चल रही है।
-त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 23 पर लेफ्ट और 36 पर बीजेपी आगे चल रही है।
--त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 26 पर लेफ्ट और 33 पर बीजेपी आगे चल रही है।
--त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 28 पर लेफ्ट और 31 पर बीजेपी आगे चल रही है।
--त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 33 पर लेफ्ट और 22 पर बीजेपी और 4 सीटों पर अन्य आगे चल रही है।
--त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 31 पर लेफ्ट और 25 पर बीजेपी और 3 सीटों पर अन्य आगे चल रही है।
-रुझानों में लेफ्ट गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है।
-त्रिपुरा में 54 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 23 पर लेफ्ट और 28 पर बीजेपी और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
--त्रिपुरा में 52 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 26 पर लेफ्ट और 23 पर बीजेपी और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
--त्रिपुरा में 50 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 25 पर लेफ्ट और 22 पर बीजेपी और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
-त्रिपुरा में 50 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 25 पर लेफ्ट और 22 पर बीजेपी और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
-त्रिपुरा में 48 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा में 25 पर लेफ्ट और 20 पर बीजेपी आगे चल रही है।
-त्रिपुरा में लेफ्ट 22 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है।
- त्रिपुरा में अबतक 41 सीटों के रुझान सामने आ चुकी हैं 20 सीट पर बीजेपी और 19 सीपीएम और कांग्रेस 2 पर बीजेपी आगे चल रही है।
- अब तक 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें 17 पर बीजेपी और 13 पर सीपीएम गठबंधन और 2 कांग्रेस आगे चल रही है।
-अब तक 30 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें 15 बीजेपी, 13 पर सीपीएम गठबंधन और 2 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
- 24 सीटों के रुझान अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें बीजेपी 12, लेफ्ट 11 और कांग्रेस 1 पर आगे हैं।
- बीजेपी इस राज्य में 12 सीटों पर और लेफ्ट 11 सीटों पर आगे चल रही है।
- त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीट कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।