तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होंगे। इस बार तेलंगाना चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। सत्तारुढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से कड़ी चुनौती मिल सकती है। जुबली हिल्स तेलंगाना की एक विधानसभा सीट है। यहां से पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने 334 एकदिवसीय और 99 टेस्ट खेले हैं। जुबली हिल्स में अज़हरुद्दीन का मुकाबला बीआरएस के मगंती गोपीनाथ और बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी से है। 2009 के लोकसभा चुनाव में अज़हरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद से चुनाव जीता था। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार को 49,107 वोटों के मार्जिन से हराया था। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में अज़हरुद्दीन ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया से 1,35,506 वोटों से हार गए। 2018 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।