Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. तेलंगाना विधानसभा चुनाव: '2019 में ‘‘मोदी फैक्टर’’ को खत्म करने के लिए टीआरएस ने विधानसभा भंग की'

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: '2019 में ‘‘मोदी फैक्टर’’ को खत्म करने के लिए टीआरएस ने विधानसभा भंग की'

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाए कि सत्तारूढ़ टीआरएस ने तेलंगाना में समय पूर्व विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश की ताकि अगले वर्ष मोदी फैक्टर का सामना नहीं करना पड़े।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 23, 2018 23:54 IST
JP Nadda- India TV Hindi
JP Nadda

हैदराबाद: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाए कि सत्तारूढ़ टीआरएस ने तेलंगाना में समय पूर्व विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश की ताकि अगले वर्ष मोदी फैक्टर का सामना नहीं करना पड़े। विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के साथ ही होने वाले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनाव आठ महीने पहले क्यों आ रहे हैं? केसीआर ने चुनावों को समय से पहले क्यों कराया और कर का बोझ आपके ऊपर लाद दिया? क्योंकि केसीआर जानते हैं और जानते थे कि अगर चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ हुए तो वहां (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी का सामना करना पड़ेगा... उनकी हार हो जाएगी।’’

तेलंगाना में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रभारी नड्डा महबूबनगर जिले के मकथल में पार्टी की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा भंग करने के लिए टीआरएस द्वारा बताए गए कारणों को खारिज कर दिया। टीआरएस ने कहा था कि विपक्षी कांग्रेस अदालतों में याचिकाएं दायर कर विकास में बाधा डाल रही है इसलिए उसने समय पूर्व चुनाव करवाने का फैसला किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement