हैदराबाद: तेलंगाना में भारी नुकसान की ओर बढ़ती दिख रही कांग्रेस ने मंगलवार को यहां ईवीएम में गड़बड़ी का अंदेशा जताया और मांग की कि वीवीपैट की पर्चियों की 100 फीसदी गणना की जानी चाहिए।
तेलंगाना में सात दिसंबर को चुनाव हुए थे। यहां कांग्रेस ने 99 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे और वह केवल 22 सीटों पर ही आगे चल रही है। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि यहां ईवीएम में गड़बड़ी का अंदेशा बहुत अधिक है।
ताजा रूझानों के मुताबिक, 87 सीटों पर बढ़त के साथ यहां सत्तारूढ़ टीआरएस सत्ता में वापसी करती दिख रही है। राज्य में कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और भाकपा के साथ मिलकर विपक्षी गठबंधन बनाया था।
तेदेपा दो सीटों पर आगे है जबकि गठबंधन के सहयोगी अपनी अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं।