Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट

कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 6 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 19, 2018 11:19 IST
Telangana Assembly Elections: Congress releases fourth and last list of six candidates | PTI File
Telangana Assembly Elections: Congress releases fourth and last list of six candidates | PTI File

नई दिल्ली: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 6 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। तेलंगाना में पार्टी कुछ सीटें TDP और समान विचारधारा वाली अन्य पार्टियों के साथ साझा कर रही है। 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 94 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पहले 65 उम्मीदवारों के नामों वाली सूची जारी की थी। इसके बाद 10 और फिर 13 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी।

पहली सूची में ही कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष उत्‍तम कुमार रेड्डी को हुजूर नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्‍मीदवार घोषित किया गया था। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को हराने के मकसद से कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी (TDP), तेलंगाना जन समिति (TJS) और भाकपा (CPI) के साथ गठबंधन किया है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है।


चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 12 से 19 नवंबर के बीच नामांकन स्वीकार किए गए हैं। दस्तावेजों की जांच के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की गई है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है। चुनाव 7 दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement