Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana Election Results: पढ़ें दिनभर के सारे प्रमुख अपडेट्स

Telangana Election Results: पढ़ें दिनभर के सारे प्रमुख अपडेट्स

तेलंगाना में वोटों की गिनती के बाद आ रहे ताजा रुझानों में एक बार फिर से तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की सरकार बनती दिख रही है। के चंद्रशेखर राव फिर से मुख्यमंत्री बनते नजर आ हैं। राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों में से सभी 119 सीटों के रुझान आ चुके हैं।

Written by: India TV News Desk
Updated : December 11, 2018 18:55 IST
Telangana Election Results Counting Day LIVE Updates
Telangana Election Results Counting Day LIVE Updates

नई दिल्ली। तेलंगाना में वोटों की गिनती के बाद आ रहे ताजा रुझानों में एक बार फिर से तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की सरकार बनती दिख रही है। के चंद्रशेखर राव फिर से मुख्यमंत्री बनते नजर आ हैं। राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों में से सभी 119 सीटों के रुझान आ चुके हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 94 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस और उसके सहयोगी 21 सीटों पर आगे हैं जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं

Telangana Election Results Counting Day LIVE Updates

Telangana Election Results Counting Day LIVE Updates

Telangana Election Results Counting Day Updates: 

05:45 PM: टीआरएस प्रमुख राव ने कहा: तेलंगाना ने साबित किया कि वह गैर-भाजपा व गैर-कांग्रेस राज्य है, टीआरएस राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाएगी।

05:18 PM: हमें जीत में विनम्र होना चाहिए, जीत जितनी बड़ी, उतनी ज्यादा जिम्मेदारी: टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव

05:10 PM: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली जीत टीआरएस राज्य के लोगों को समर्पित करती है: पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव

12:00 PM: 119 सीटों में से 94 पर TRS आगे, 21 पर कांग्रेस और सहयोगी आगे, 4 पर अन्य आगे

10:50 AM: 119 सीटों में से 89 पर TRS, 22 पर कांग्रेस और 8 पर अन्य उम्मीदवार आगे

10.20 AM: 119 विधानसभा सीटों में से 91 पर TRS, 17 पर कांग्रेस और सहयोगी तथा 11 पर अन्य आगे चल रहे हैं

09.53 AM: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने विरोधी से भारी मतों से आगे चल रहे हैं

09.49 AM: रुझानों में TRS की सरकार फिर से बनती दिख रही है, KCR फिर से मुख्यमंत्री बनते दिख रहे हैं

09:40 AM: 119 में से 113 सीटों के रुझान आए, 77 पर TRS आगे, 33 पर कांग्रेस और उसके सहयोगी और 3 पर अन्य आगे

09:30 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में 15 में से 12 पर TRS 1 पर BJP, 1 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय आगे

09:20 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में 5 में से 3 पर TRS 1 पर BJP और 1 पर कांग्रेस आगे

09:15 AM: 99 सीटों के रुझान आए, TRS 69 सीटों पर आगे, कांग्रेस और उसके सहयोगी 29 पर आगे

09:10 AM: 86 सीटों के रुझान आए, 40 पर TRS, 42 पर कांग्रेस और अन्य, 4 सीटों पर BJP आगे

09:03 AM: 79 सीटों के रुझान आए, 33 पर TRS, 42 पर कांग्रेस और अन्य, 4 सीटों पर BJP आगे

08:54 AM: 61 सीटों के रुझान आए, 24 पर TRS, 34 पर कांग्रेस और अन्य, 3 सीटों पर BJP आगे

08:51 AM: 42 सीटों के रुझान आए, 15 पर TRS, 25 पर कांग्रेस और अन्य, 2 सीटों पर BJP आगे

08:46 AM: 38 सीटों के रुझान आए, 15 पर TRS, 21 पर अन्य और 2  पर BJP आगे

08:41AM: 25 सीटें के रुझान आए, TRS 8 पर आगे, BJP 2 पर और अन्य 15 पर आगे

08.30 AM: 14 सीटों के रुझान आगे आगे, TRS 7, BJP 1 और अन्य 6 सीटों पर आगे

08.25 AM: डाक मतपत्रों की शुरुआती गिनती में TRS निकली आगे, अबतक TRS 3 सीट और अन्य 2 सीट पर आगे

08.02 AM:डाक मतपत्रों की गिनती शुरू, कांग्रेस और TRS 1-1 सीट पर आगे

07.00 AM: AIMIM नेता असद्दुदीन ओवैसी काउंटिग शुरू होने से पहले पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं 

Assembly Election Results 2018 Counting Day LIVE Updates: 5 राज्यों में बनेगी किसकी सरकार?

Madhya Pradesh Poll Results Counting LIVE

Rajasthan Election Results Counting Day LIVE Updates

Chhattisgarh Election Results Counting Day LIVE Updates
Mizoram Election Results Counting Day LIVE Updates

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement