नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद इस साल तेलंगाना का पहला चुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने शनिवार को अन्य 4 राज्यों के साथ तेलंगाना के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें 19 सीटें अनुसूचित जाती और 12 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 12 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, 19 नवंबर को नामांकन भरने का अखिरी दिन होगा और 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। राज्य में 22 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन होगा।
तेलंगाना में इस साल 32,574 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, पिछली बार जब तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था तो उस समय इस क्षेत्र में 29138 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। चुनाव आयोग के ड्राफ्ट के मुताबिक राज्य में 2.61 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे।