Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. तेलंगाना विधानसभा चुनाव: तेलगू देसम पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: तेलगू देसम पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिये नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 13, 2018 8:45 IST
TDP
TDP

तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिये नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। तेदेपा राज्य में ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है और उसके 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है। महागठबंधन में कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल हैं। राज्य विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 119 है। 

तेदेपा ने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें नमा नागेश्वर राव (खम्मम विधानसभा क्षेत्र), रेवुरी प्रकाश रेड्डी (वारंगल पश्चिम), एस वेंकट वीरैया (सत्तुपल्ली), कोथाकोटा दयाकर रेड्डी (मकतल), एर्रा शेखर (महबूबनगर), टी वीरेंद्र गौड़ (उप्पल), भव्य आनंद प्रसाद (सेरिलिंगमपल्ली), मच्छा नागेश्वर राव (असवराओपेट) और मुजफ्फर अली खान (मालकपेट) शामिल है। 

उम्मीदवारों की यह सूची सोमवार मध्यरात्रि में मीडिया में जारी की गई। इससे पहले गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। राज्य में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने कल ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement