Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के बाद BJP को तेलंगाना में मिला एक और ‘योगी’, परिपूर्णानंद पार्टी में शामिल

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के बाद BJP को तेलंगाना में मिला एक और ‘योगी’, परिपूर्णानंद पार्टी में शामिल

परिपूर्णानंद ने कहा कि BJP में वह एक कर्मयोगी की तरह शामिल हो रहे हैं

Written by: India TV News Desk
Published on: October 19, 2018 17:34 IST
Swami Paripurnanand joins BJP in the presence of party president Amit Shah in Delhi- India TV Hindi
Swami Paripurnanand joins BJP in the presence of party president Amit Shah in Delhi

नई दिल्ली। जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के एक फायर  ब्रांड नेता समझे जाते हैं, उसी तरह अब BJP को दक्षिण भारत में भी एक योगी मिल गए हैं। तेलंगाना में धार्मिक नेता स्वामी परिपूर्णानंद ने BJP में शामिल होने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में स्वामी परिपूर्णानंद ने दिल्ली में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि BJP में वह एक कर्मयोगी की तरह शामिल हो रहे हैं।

स्वामी परिपूर्णानंद उस समय सुर्खियों में आए थे जब हैदराबाद पुलिस ने 6 महीने के लिए शहर में उनके दाखिल होने पर रोक लगा दी थी। उनपर आरोप है कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ खराब बयानबाजी की है। हालांकि सितंबर में उच्च न्यायालय ने हैदराबाद में उनके दाखिल होने पर लगी रोक हटा ली थी।

सितंबर में जब उनपर लगी रोक हटी थी तो भारतीय जनता पार्टी सहित संघ परिवार के कई लोगों ने हैदराबाद में उनकी वापसी का स्वागत किया था। सूत्रों के मुताबिक परिपूर्णानंद के BJP में शामिल होने से राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को फायदा हो सकता है। तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement