हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद कुल 119 सीटों पर आज 67 फीसदी वोटिंग हुई। राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) रजत कुमार ने कहा था कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे संपन्न होगा, जबकि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित की गई 13 सीटों पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा।’’ कुमार ने बताया था कि चुनाव में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए करीब 446 उड़न दस्ते मुस्तैद रहेंगे। वहीं, 448 निगरानी टीमें हालात पर नजर रखेंगी। साथ ही, 224 वीडियो निगरानी टीमें भी बनाई गई थी।
Telangana Assembly Election 2018 Updates
-तेलंगाना में हैदराबाद के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए कथित रूप से सेल्फी लेने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
-वोटर्स लिस्ट से नाम गायब होने पर ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि 'चुनाव कैसे निष्पक्षता के साथ हो सकते हैं, जब वोटिंग लिस्ट से ही नाम गायब हो रहे हैं।'
-दोपहर 1 बजे तक 49.15 फीसदी मतदान
-महबूबनगर जिले के कल्वकुर्ति चुनावी क्षेत्र के अमंगल इलाके में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पत्थरबाजी में कांग्रेस के कल्वकुर्ति के उम्मीदवार वमशी चंद घायल, हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
-हैदराबाद के फिल्म नगर कल्चरल सेंटर के बूथ पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डाला वोट
-चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कुल 23.04 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है
-अंबरपेट के GHMC इनडोर स्टेडियम में अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है।
-बंजारा हिल्स में वीलचेयर ना उपलब्ध होने से बुजुर्ग लोगों को परेशानी हो रही है।
-तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.97% वोटिंग हुई है। यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी।
-तेलंगाना के कुछ पोलिंग बूथ से लोगों के बिना वोट डाले वापस जाने की खबर आने लगी है। बताया जा रहा है कि लोगों को मोबाइल फोन रखने की कोई सुविधा नहीं दी गई है और बूथ के अंदर फोन ले जाने की इजाजत नहीं है।
-मशहूर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है इसलिए वो वोट नहीं डाल पा रही है, गुट्टा हैदराबाद से हैं
-तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री काडियम श्रीहरि श्रीहरि ने वारंगल में वोट डाला
-बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने तेलंगना में वोट डाला
-राज्य के सिंचाई मंत्री टी हरीश राव ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 102, सिद्दीपेट में अपना वोट डाला
-खैरताबाद पोलिंग बूथ में EVM में खराबी की शिकायत, KCR कुछ देर में इसी बूथ पर वोट देने के लिए पहुँचने वाले हैं
-तेलंगाना में वोटिंग शुरू हो गई है। यहां के निजामाबाद पोलिंग स्टेशन पर सात बजे से पहले से ही लोग पहुंच गए थे। राज्य की कुल 119 सीटों पर मतदान हो रहा है।
-तेलंगाना में नई विधानसभा के चुनाव के लिए 2.8 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे
-भारत के सबसे युवा राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत एक चरण में होने वाले इस चुनाव में तय होगी
-चुनाव अधिकारियों ने 32,815 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं
-तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार के मुताबिक, 106 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा वहीं वाम चरमपंथ से प्रभावित 13 सीटों पर शाम चार बजे मतदान होगा
राज्य विधानसभा चुनाव को सुगम बनाने के लिए डेढ़ लाख से अधिक मतदान अधिकारी चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। राज्य में कुल 2.80 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चुनाव के लिए कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया।
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जितेंद्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि 25,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों के 20,000 बलों सहित करीब एक लाख पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ होना था लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक छह सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुन कर एक बड़ा दाव चला था। सत्तारूढ़ टीआरएस को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने तेदेपा, तेलंगाना जन समिति और भाकपा के साथ एक गठबंधन बनाया है। टीआरएस और भाजपा ने यह चुनाव अपने-अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है।
राव अपनी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक थे जबकि कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा। कांग्रेस के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने चुनाव रैलियों के संबोधित किया, जबकि भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार किया।
राहुल ने तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ एक संयुक्त सभा को भी संबोधित किया था। राव ने 100 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है। वहीं, राहुल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। हालांकि, पिछला चुनाव (2014) तेदपा के साथ गठजोड़ कर लड़ने वाली भाजपा ने कहा कि उसने इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है। चुनाव मैदान में एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,821 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।