Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. लंदन बनाने का हुआ था वादा लेकिन नहीं हुआ विकास, तेलंगाना में PM ने रैली में साधा KCR पर निशाना

लंदन बनाने का हुआ था वादा लेकिन नहीं हुआ विकास, तेलंगाना में PM ने रैली में साधा KCR पर निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निजामाबाद को लंदन बनाने का वादा किया था लेकिन इस क्षेत्र की हालत देखते हुए लग रहा है कि विकास हुआ ही नहीं है

Written by: India TV News Desk
Updated : November 27, 2018 13:41 IST
PM Modi rally in Telangana Nizamabad
Image Source : TWITTER@BJP4INDIA PM Modi rally in Telangana Nizamabad

नई दिल्ली। आगामी 7 दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपना प्रचार तेज कर दिया है, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में रैली की और राज्य की मौजूदा के चंद्रशेखर राव की सरकार पर निशाना साधा। तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री की यह पहली रैली है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निजामाबाद को लंदन बनाने का वादा किया था लेकिन इस क्षेत्र की हालत देखते हुए लग रहा है कि विकास हुआ ही नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना को बनाने में राज्य के युवाओं ने सालों तक संघर्ष किया है और राज्य सरकार को उस बलिदान को खत्म करने का कोई अधिकार नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी की तेलंगाना की पहली रैली में कही 7 मुख्य बातें

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में चुनावी रैली में कहा कि भाजपा का केवल एक मंत्र है -‘‘सबका साथ, सबका विकास’। वोट बैंक की राजनीति दीमक की तरह विकास को नुकसान पहुंचाती है। 
  2. आयुष्मान भारत योजना पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री इस योजना में शामिल नहीं हुए क्योंकि वह असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्होंने लोगों के साथ अन्याय किया
  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को तेलंगाना की टीआरएस सरकार को सबक सिखाना चाहिए
  4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनका परिवार सोचता है कि वे कांग्रेस की तरह बिना कोई काम किये वर्षों तक शासन कर सकते हैं
  5. जो लोग विकास, नये भारत और नये तेलंगाना के निर्माण में यकीन रखते हैं वो सबसे ज्यादा भाजपा पर भरोसा करते हैं
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में उनकी सरकार ने उज्जवला स्कीम के तहत 5 लाख परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिया गया है।
  7. प्रधानमंत्री ने 2004 से लेकर 2014 के दौरान कांग्रेस कार्यकाल में बांटे गए कर्जों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की टेलिफोन बैंकिंग की वजह से बैंक फ्रॉड हुए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement