Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. जानिए कौन हैं के. चंद्रशेखर राव, आम आदमी से सीएम बनने तक का सफर

जानिए कौन हैं के. चंद्रशेखर राव, आम आदमी से सीएम बनने तक का सफर

राव का जन्म 17 फरवरी 1954 को आंध्रप्रदेश के मेदक जिले के चिंतामदका गांव में हुआ था। राव की प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश में ही हुई और उन्होंने हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साहित्य में स्नात्कोत्तर की डिग्री ली।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 30, 2018 19:39 IST
K C Rao Telangana- India TV Hindi
K C Rao Telangana

नई दिल्ली: तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख चंद्रशेखर राव का पूरा नाम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव है। राव का जन्म 17 फरवरी 1954 को आंध्रप्रदेश के मेदक जिले के चिंतामदका गांव में हुआ था। राव की प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश में ही हुई और उन्होंने हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साहित्य में स्नात्कोत्तर की डिग्री ली। 1970 में पढ़ाई के दौरान ही राव राजनीति में दिलचस्पी लेने लेगे। पढ़ाई के बाद उन्होंने रोजगार सलाहकार के तौर पर काम करना शुरू किया। लेकिन राजनीति में सक्रियता उनकी बढ़ती गई। 1985 में वे तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव में उन्हें सफलता मिली। 1987 से 1988 तक वे आंध्र प्रदेश में राज्यमंत्री रहे। 1997-99 के मध्य वे केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे। 1999 से 2001 तक चंद्रशेखर राव आंध्रप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे। 

अलग तेलंगाना राज्य की मांग करते हुए उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी छोड़ दी और तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन कर 2004 में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव में उतरे। इस चुनाव में टीआरएस को पांच सीटों पर सफलता मिली। केंद्र की यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2006 तक उन्होंने केंद्रीय श्रम और नियोजन मंत्री के पद पर काम किया।

2006 में उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और फिर भारी बहुमत से सांसद चुने गए। 2008 में भी उन्होंने ठीक इसी तरह अपने 3 सांसदों और 16 विधायकों के साथ फिर इस्तीफा दिया और दूसरी बार सांसद चुन लिए गए। जून 2009 तक वे यूपीए सरकार में थे, लेकिन अलग तेलंगाना राष्ट्र पर यूपीए के अंदर उन्हें नकारात्मक रवैया दिखा जिसकी वजह से वे यूपीए से बाहर आ गए। जून 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस साल सितंबर में उन्होंने समय से पहले विधानसभा भंग कर चुनाव में जाने का फैसला किया। 

<p><h3 style="color:Blue;"><strong><span style="font-size:20px">इंडिया टीवी वेबसाइट पर विधानसभा चुनावों की विस्तृत कवरेज</span></strong></h3>

<h3 style="color:Red;"><span style="font-size:16px"><strong><a href="https://www.indiatv.in/elections" target="_blank">Full Coverage: विधानसभा चुनाव 2018</a></strong></span><br />

</h3>

<h3 style="color:Red;"><span style="font-size:16px"><strong><a href="https://www.indiatv.in/elections/madhya-pradesh-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018</a></strong></span><br /></h3>

<h3 style="color:Red;"><span style="font-size:16px"><strong><a href="https://www.indiatv.in/elections/rajasthan-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018</a></strong></span><br /></h3>

<h3 style="color:Red;"><span style="font-size:16px"><strong><a href="https://www.indiatv.in/elections/chhattisgarh-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018</a></strong></span><br /></h3>

<h3 style="color:Red;"><span style="font-size:16px"><strong><a href="https://www.indiatv.in/elections/mizoram-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018</a></strong></span><br /></h3>

<p><span style="background-color:Yellow"><span style="font-size:16px"><strong><a href="https://www.indiatv.in/elections/lok-sabha-chunav-2019" target="_blank">Full Coverage: लोकसभा चुनाव 2019</a></strong></span></span><br /></p>

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement