Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana Exit Poll 2018: तेलंगाना में हो सकती है केसीआर की वापसी मिल सकती हैं 62-70 सीट

Telangana Exit Poll 2018: तेलंगाना में हो सकती है केसीआर की वापसी मिल सकती हैं 62-70 सीट

India TV CNX Exit poll Telangana 2018 | तेलंगाना के लिए India TV-CNX ने एग्जिट पोल किया है और इस एग्जिट पोल के नतीजे इस तरह से हैं

Written by: India TV News Desk
Updated : December 11, 2018 6:28 IST
India TV CNX Exit poll Telangana 2018
India TV CNX Exit poll Telangana 2018

Telangana Exit Poll 2018: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का मतदान लगभग खत्म हो गया है और मतदान खत्म होने के बाद अब पाचों राज्यों के एग्जिट पोल की बारी है, इन पाचों राज्यों में सबसे आखिर में राजस्थान और तेलंगाना में आज मतदान हुआ है, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा भंग करके जल्द चुनाव का रास्ता साफ किया था जिस वजह से अन्य 4 राज्यों के साथ इस बार तेलंगाना में भी चुनाव हुए हैं। तेलंगाना के लिए India TV-CNX ने एग्जिट पोल किया है और इस एग्जिट पोल के नतीजे इस तरह से हैं।

वोट प्रतिशत की बात करें तो तेलंगाना में इस बार भी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानि टीआरएस को सबसे अधिक 37.11 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है जो 2014 में हुए चुनावों के मुकाबले 2.81 प्रतिशत अधिक है। कांग्रेस का वोट प्रतिशत 29.23 प्रतिशत और उसकी सहयोगी तेलगूदेशम पार्टी का सिर्फ 2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। औवैसी की पार्टी को 3.5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

सीटों की बात करें तो राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों में से टीआरएस को 62-70 सीट मिलने का अनुमान है, यानि राज्य में एक बार फिर से टीआरएस की सरकार बन सकती है। कांग्रेस, टीडीपी और सीपीआई के गठबंधन को 32-38 और औवेसी की पार्टी को 6-8 सीटें मिल सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी को भी 6-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

क्षेत्रवार सीटों की बात करें तो ग्रेटर हैदराबाद की 24 सीटों में से टीआरएस को 7, कांग्रेस को 4, टीडीपी को 1, ओवैसी की पार्टी को 7 और भाजपा को 4 सीटें मिल सकती हैं, एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार जीत सकता है। उत्तरी तेलंगाना की 54 सीटों में से टीआरएस को 33, कांग्रेस को 19 और भाजपा को 2 सीट मिलने का अनुमान है। दक्षिण तेलंगाना की 41 सीटों में से टीआरएस को 26 और कांग्रेस को 12 सीट मिल सकती हैं। टीडीपी और भाजपा को भी इस क्षेत्र में 1-1 सीट मिल सकती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail