नई दिल्ली: भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों को पांचवी सूची रविवार को जारी कर दी। पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले शनिवार को बीजेपी की ओर से राज्य में उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई थी। इस लिस्ट में सात नाम थे।
भाजपा अबतक कुल 112 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटे हैं। कांग्रेस ने भी बीते बुधवार को 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी। इस हिसाब से कांग्रेस ने अबतक भाजपा के मुकाबले कुल 75 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 12 से 19 नवंबर के बीच नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की गई है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है।
चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018